दिल्ली शराब घोटाला: ED की बड़ी कार्रवाई, इस सांसद का बेटा गिरफ्तार    

इससे पहले एडवरटाइजिंग कंपनी के मालिक पर हो चुकी है कार्रवाई   

दिल्ली शराब घोटाला: ED की बड़ी कार्रवाई, इस सांसद का बेटा गिरफ्तार    

दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है। आंध्र प्रदेश के वाई एसआर सांसद मगुंता श्री निवासुलु रेड्डी के बेटे मगुंता राघव को गिरफ्तार किया गया है। इससे दो दिन पहले भी ईडी ने एडवरटाइजिंग कंपनी के मालिक राजेश जोशी को गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप था कि शराब घोटाले से मिली रकम को राजेश जोशी के पास पहुंचाई गई है।

गौरतलब है कि ईडी ने दो दिन पहले ही चैरियट एडवरटाइजिंग कंपनी के मालिक राजेश जोशी को गिरफ्तार किया था। राजेश जोशी पर गोवा चुनाव के दौरान धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। राजेश जोशी पर आरोप है कि गोवा चुनाव के दौरान उन्होंने शराब घोटाले के आरोपी  दिनेश अरोड़ा के जरिये विज्ञापन के माध्यम से 30 करोड़ रुपये प्राप्त किये।

बताया जाता है कि दिनेश अरोड़ा आप के नेता विजय नायर के साथ मिलकर काम कर रहे थे। ईडी ने अपनी जांच पाया कि जोशी को मिले 30 करोड़ रुपये अवैध तरह से कमाए गए थे। बता दें कि ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में  कोर्ट में दो आरोप पत्र दायर किये है। जिसमें आरोप लगाए गए हैं कि दिल्ली में लाई गई नई शराब नीति के जरिये शराब की निजी कंपनियों को फ़ायदा पहुंचाया गया। इसके अलावा इससे मिले पैसे को आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़ें

अडानी ग्रुप में निवेश को लेकर एलआईसी प्रमुख का बड़ा बयान

कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल राज्यसभा से सस्पेंड, वीडियो बनाना पड़ा महंगा

कौन है अमेरिकी लॉ फर्म वाचटेल जो अडानी ग्रुप की लड़ेगी क़ानूनी लड़ाई      

Exit mobile version