प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन धन शोधन का आरोप है और फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद गुरुवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। उनसे देर रात दो घंटे कड़ी पूछताछ भी की गई। बताया जा रहा है कि ईडी ने अपनी अर्जी में सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी है।
गौरतलब है कि ईडी ने मनीष सिसोदिया को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। इतना ही नहीं उनसे कड़ी पूछताछ भी की थी। जांच एजेंसी ने पीएमएलए के तहत पूछताछ क्र बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। एजेंसियों का आरोप है कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और सवालों के जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं।
बता दें कि मनीष सिसोदिया को को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। उन पर 2020 और 21 में दिल्ली में बनाई गई नई शराब नीति में हुए घोटाले के जरिये शराब कारोबारियों को फ़ायदा पहुंचाने का आरोप है। इतना ही नहीं आप पार्टी के लिए 100 करोड़ का रिश्वत लेने का भी आरोप है। सिसोदिया की जमानत पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है।
ये भी पढ़ें
रविवार को प्रदर्शित होगा 95वां ऑस्कर अवॉर्ड, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें
JDU-NCP का रियो को समर्थन,इस वजह से नागालैंड हो जाता है विपक्ष मुक्त?
अब वंदे भारत ट्रेन को भी दौड़ाएगा टाटा स्टील, जानिए रेलवे का क्या है प्लान