मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, रस्सी के सहारे नीचे उतरे छात्र

बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलने के ​बाद दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, रस्सी के सहारे नीचे उतरे छात्र

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगने के बाद कोचिंग सेंटर में मौजूद छात्र रस्सी के सहारे नीचे उतरकर जान बचाते हुए दिखे। रस्सी के सहारे इमारत से नीचे उतरने में 4 छात्र घायल हुए। मौके पर दमकर की 11 गाड़ियां मौजूद रही। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास गयाना भवन है, जहां पर आग लगी है। दमकल की कुल 11 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। राहत बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि कोचिंग सेंटर में धुंआ फैलने की वजह से छात्रों में अफरातफरी मच गई। सभी छात्रों को बचा लिया गया है। करियर आउटलुक इंस्टीट्यूट के फैकल्टी डॉ. संजन कुमार के मुताबिक, आग का कारण नीचे बेसमेंट के मीटर में स्पार्किंग था, कोचिंग संस्थान दूसरे की लापरवाही का शिकार हुआ।

सूत्रों के मुताबिक जब कोचिंग सेंटर में आग लगी तब वहां करीब 400 बच्चे थे। फिलहाल सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है। न्यू लाइफ अस्पताल के डॉक्टर वतन गौतम के अनुसार, अब तक 60 से ज्यादा छात्रों को रेस्क्यू के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। इन सभी को आग लगने की वजह से चोटें आई हैं। कुछ छात्रों जल गए हैं और कुछ को छलांग लगाने की वजह से फ्रैक्चर्ड हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रेस्क्यू का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आग की ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ छात्र बचने के प्रयास में मामूली रूप से घायल हुए हैं। बाकी सभी छात्र सुरक्षित हैं। घबराने की बात नहीं है। दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। जिला प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।

बताया जा रहा  है कि यह आग बिजली के मीटर में लगी थी। जिसकी वजह से पूरी कोचिंग में धुंआ भर गया। वहीं डर मारे छात्रों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान चार छात्र घायल भी हो गए। इन छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आसपास के लोगों  छात्रों को बचाने में मदद की। कोचिंग सेंटर में आग लगाने का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि खिड़की से धुंआ निकल रहा है। वहीं छात्र रस्सी, तार और एसी के सहारे कमरे से नीचे उतर रहे हैं।
रेस्क्यू के बाद छात्रों ने बताया कि पढ़ाई के समय आग लगने से कमरा में धुंआ हो गया। जिसको देखकर खिड़की खोल दी गई। उसके नीचे से कुछ लोगों किसी तरह रस्सी और तार फेंका जिसे पकड़कर नीचे उतरे।  बताया जा रहा है कि आग एक बिजली के मीटर में लगी ,जो बड़ा हादसा नहीं था लेकिन धुंआ अधिक होने के कारण छात्रों में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद छात्रों को बिल्डिंग के पीछे बनी खिड़की से तार और रस्सियों के सहारे उतरते देखा गया।

ये भी देखें 

karnataka: हिजाब पर नरम होगी कांग्रेस! धर्मांतरण कानून को किया रद्द  

Cyclone Biporjoy: अंतरिक्ष से ऐसा दिखता है चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय    

“74 फीसदी लोग नहीं चाहते शिंदे को सीएम”, पवार के बयान पर विजय शिवतारे का वार; कहा..!

रिलीज से पहले ही ‘आदिपुरुष’ मचा रही धमाल, एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई

Exit mobile version