दिल्ली-लखनऊ के बीच 10 मई से दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन !

तीन साल से ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रही लखनऊ से दिल्ली के लिए डबल डेकर ट्रेन 10 मई से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी|

दिल्ली-लखनऊ के बीच 10 मई से दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन !

उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है| रेलवे बोर्ड ने AC डबल डेकर ट्रेन सप्ताह में छह दिन के बजा​​ए चार दिन चलेंगी|इस ट्रेनों में सीटों का रिजर्वेशन शुरू किया जा रहा है|

गौरतलब है कि पिछले तीन साल से लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर ट्रेन बंद थी जो एक बार फिर शुरू की जा रही है| तीन साल से ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रही लखनऊ से दिल्ली के लिए डबल डेकर ट्रेन 10 मई से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी|

यह ट्रेन लखनऊ से वाया मुरादाबाद होते हुए दिल्ली के आनंद विहार तक हफ्ते में चार दिन चलेगी| इस डबल डेकर एसी ट्रेन के शुरू होने से गर्मी में लखनऊ से आनंद विहार तक का सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी|

ट्रेन नंबर 12583 डबल डेकर ट्रेन 10 मई से सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी| लखनऊ जंक्शन से डबल डेकर ट्रेन सुबह 4.55 बजे रवाना होगी| जो बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए 12.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी|

वहीं, ट्रेन संख्या 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन 10 मई से हर मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.05 बजे चलेगी, जो रात 10.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी|

यह भी पढ़ें-

​​गांव की लड़की की शादी : मंत्री की सादगी के कायल हुई जनता

Exit mobile version