जयपुर। जगजाहिर है कि कानून तोड़ने में कांग्रेस सबसे आगे है। कभी राहुल गांधी क़ानून बनाने वाले एक कागज को सरेआम फाड़ देते हैं। सवाल है कि क्या यह है कानूनशमत है। यह कांग्रेस के ही राज में ही ‘सब चलता है’ का मामला सामने आता रहता है। यह, जो कानून बनाते हैं, वही तोड़ते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है राजस्थान में, जहां एक कांग्रेस विधायक अपने पति के साथ ‘शराबी’ रिश्तेदार को छुड़ाने जेल पहुंच गई। वे पुलिस थाने में कह रही हैं कि ” बच्चे सबके पीते हैं क्या हो गया जो थोड़ी सी पी ली तो…” । राजस्थान कॉंग्रेस विधायक अपने रिश्तेदार को छुड़ाने के लिए धरने पर बैठ गई हैं। वही, दो दिन पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में मंत्री अनिला भेदिया ने लोगों को थोड़ी-थोड़ी शराब पीने की सलाह दी।
#sharukhkhan and Gauri are also doing same thing in Mumbai. Hey @priyankac19 it is worth to watch this clip . "Bache hain… Thoda bhahut peete hain"… https://t.co/tioveGSBJB
— Pandurang (@pandurangpai40) October 19, 2021
कांग्रेस पार्टी से विधायक मीना कंवर और उनके पति ने अपना परिचय देते हुए पुलिसकर्मियों से आग्रह किया, लेकिन पुलिसकर्मी कानून का हवाला देते हुए गाड़ी को सीज करने की बात कहता रहा। यहां तक कि विधायक ने वीडियो बनाने वाले को भी चेतावनी दे दी। विधायक खुली चेतावनी देते हुए कह रही है कि आप वीडियो बना रहे हो, यह अच्छा नहीं कर रहे हैं, यह बंद कर दीजिये।
वहीं , इस विधायक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।जिसे लोग काफी खफा हैं लोगों का कहना पुलिस कानून के हिसाब से अपना काम कर रही है, उसके काम में हस्तक्षेप सही नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ सरकार में महिला और बाल कल्याण मंत्री अनिला भेदिया ने लोगों को थोड़ी-थोड़ी शराब पीने की नसीहत दे चुकी हैं। बता दें कि उन्होंने एक कार्यक्रम में लोगों से कहती है कि थोड़ी -थोड़ी पीकर सो जाया करो। छत्तीसगढ़ सरकार शराब बंदी की पक्षधर लेकिन उसके मंत्री शराब पीने की सलाह दे रहे हैं।