झारखंड के दुमका क्षेत्र की रहने वाली अंकिता को शाहरुख़ नामक सिरफिरे द्वारा उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी गयी | इस घटना में छात्रा अंकिता गंभीर से घायल रूप हो गयी थी| घायलावस्था में उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था| 95 प्रतिशत जली अंकिता अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझती रही| अन्तोगत्वा शनिवार देर रात 2 बजे रिम्स में उसकी मौत हो गयी| अंकिता की मौत की सूचना रिम्स के बाहर आते ही दुमका के जरूवाडीह में लोग आक्रोशित हो गए| और घटना का विरोध करते हुए जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करने लगे| अंकिता की मौत और शाहरुख़ के जघन्य कृत्य ने पूरे क्षेत्र में तनाव फैला हुआ है| क्षेत्र के माहौल को देखते हुए पुलिस ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है|
बता दें कि दुमका के जरूवाडीह की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा अंकिता को 23 अगस्त को शाहरुख नामक लडके द्वारा पेट्रोल छिड़कर उसे जिंदा लगा दिया गया था| अपनी मौत से पहले बताया कि शाहरुख़ पिछले 2 वर्षों से मुझे परेशान कर रहा था| उसने मेरी एक सहेली से मेरा मोबाइल नंबर लिया था, जब अंकिता ने उससे मोबाइल बात करने से इनकार कर दिया तो वह आक्रोशित हो उठा| और उसे जिंदा जला दिया था| दुमका में अंकिता के जिंदा जलाने के मामले में शाहरुख़ की बबर्रता और कुकृत्य को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश फैला हुआ है| इसी बीच शाहरुख का एक वीडियों तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस के बीच में है| हाथ में हथकड़ी लगी हुई है और बेशर्मों की तरह हंसता दिखाई दे रहा है| वीडियों देखने पर ऐसा लग रहा है कि उसके चेहरे पर अंकिता की जलाकर निर्ममता पूर्वक हत्या करने की लेशमात्र भी शिकन व पश्चयाताप नहीं है|
वही दूसरी ओर पुलिस के बीच बेशर्मी से हंसने का शाहरुख़ का वीडियों वायरल होने और अंकिता की मौत के बाद से बजरंग दल, विहिप और भाजपा महिला मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद कराया गया| प्रदर्शनकारियों की ओर से यही मांग की जा रही थी कि अंकिता हत्या मामले की जांच फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाये और आरोपी को फांसी की सजा दी जाये| 16 वर्षीय छात्रा अंकिता की पेट्रोल छिड़कर हत्या मामले में दुमका एसपी रविवार शाम अंकिता के घर पहुंचे। एसपी ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करवाकर सजा दिलवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। जानकारी के अनुसार हत्या का आरोपी शाहरुख अभी दुमका जेल में है।
अंकिता की मौत के बाद से दुमका शहर में लोगों का आक्रोश बड़ा हुआ है। दुमका बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। इतना ही नहीं सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। लोगों के आक्रोश और जगह-जगह हो रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सिटी एसडीओ ने धारा 144 के तहत दुमका में लागू कर दी है। इस बीच पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार सुबह अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया। इस शव यात्रा में हजारों की संख्या में दुमकावासी दुखी और आक्रोश के बीच अंकिता को अंतिम विदाई दी। शव यात्रा में दुमका के सांसद सुनील सोरेन भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें-
सुप्रीम कोर्ट के 49 वें मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित पद संभालते ही एक्शन में