भारत में हिजाब को लेकर छिड़े विवाद में पाकिस्तान के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञान बघार रहे हैं, लेकिन, पाकिस्तान में हो रहे अल्पसंख्यकों के साथ बर्ताव पर चुपी साध रखी है।बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में दो राजपूत किशोरियों को अगवा कर उनके साथ रेप किये जाने का मामला सामने आया है।
पाकिस्तान का अखबार ‘डॉन’ ने वहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक असद चौधरी के हवाले से बताया कि सिंध प्रान्त में राजपूत समुदाय की दो किशोरियों को 6 फरवरी को अगवा कर लिया गया था।इसके बाद पुलिस नई कार्रवाई करते हुए इन दोनों किशोरियों को सिंध के मीरपुरखास जिले के नाओकोट इलाके में उन्हें बरामद किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसमें से एक युवती विवाहित है, जबकि दूसरी किशोरी उसकी ननद है। उन्हें अगवा कर रेप किया गया। यह पुष्टि मेडिकल टेस्ट में किया गया है। इस घटना के बाद समुदाय में गुस्सा है। बताया जा रहा है कि रेप आरोपी तुंगरी समुदाय के हैं और रेप पीड़िता किशोरियां राजपूत समुदाय की हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुंगरी समुदाय की एक युवती राजपूत समुदाय के युवक के साथ भाग गई थी।
दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। इसके बाद तुंगरी समाज के युवकों ने राजपूत समुदाय की युवतियों का अपहरण कर रेप किया। मालूम हो कि पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने भारत में उठे हिजाब पर टिप्पणी की थी। जिस पर कई बीजेपी नेताओं ने इसकी निंदा करते हुए अपने घर को देखने की नसीहत दी है।
ये भी पढ़ें
मलाला की टिप्पणी पर कपिल मिश्रा का निशाना, चला रही कट्टरपंथी एजेंडा