नेशनल हेराल्ड केस: ED ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजा नोटिस

नेशनल हेराल्ड केस: ED ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजा नोटिस

file photo

प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। यह केस नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़ा हुआ है। इस संबंध की जानकारी कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और अभिषेक मनु सिंघवी ने दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम डरेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को 8 जून को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है और वह इस जांच में जरूर शामिल होंगी।

सुरजेवाला ने बताया कि राहुल गांधी विदेश में है। अगर ईडी द्वारा दिए गए समय तक आ जाते हैं तो वह भी पूछताछ में शामिल होंगे, वरना ईडी से समय मांगा जाएगा। सुरजेवाला ने कहा कि 1942 में नेशनल हेराल्ड अखबार की शुरुआत हुई थी। उस समय अंग्रेजों ने इसे दबाने की कोशिश की थी। आज मोदी सरकार ईडी का इस्तेमाल कर रही है।”

ये भी पढ़ें 

सीएम योगी ने गर्भगृह की रखी पहली शिला, कहा-राम मंदिर, राष्ट्र मंदिर

सिंगर केके का बाद निधन, असमान्य मौत का मामला दर्ज 

Exit mobile version