अब रिमोट वोटिंग से प्रवासी डाल सकेंगे वोट, चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारी  

अब रिमोट वोटिंग से प्रवासी डाल सकेंगे वोट, चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारी  

चुनाव आयोग अब प्रवासियों के लिए उसी स्थान से वोटिंग कराने की जुगत में है, जहां वह रह रहे हैं। इस संबंध में चुनाव आयोग ने एक बयान भी जारी किया है। यह वोटिंग रिमोट के जरिये होगी। लेकिन यह व्यवस्था अगले साल शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। चुनाव आयोग अब प्रवासियों के लिए उसी स्थान से वोटिंग कराने की जुगत में है, जहां वह रह रहे हैं। इस संबंध में चुनाव आयोग ने एक बयान भी जारी किया है। यह वोटिंग रिमोट के जरिये होगी। लेकिन यह व्यवस्था अगले साल शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि, चुनाव आयोग दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासियों के लिए रिमोट वोटिंग की संभावना  तलाश रहा है। आयोग का कहना है कि अपना गृह राज्य छोड़कर कई लोग पढ़ाई करने, रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य में प्रवास करते हैं। इस दौरान होने वाले, चुनाव में भाग नहीं ले पाते हैं। ऐसे लोग बहुताय संख्या में हैं।जिनका वोटिंग के दौरान अपने गृह राज्य लौटना मुश्किल होता है। इसलिए इनकी इस समय को हल करने के लिए आयोग रिमोट वोटिंग की संभावना को तलाश रहा है।

चुनाव आयोग ने कहा कि इस संबंध में एक कमिटी बनाई जाएगी। इसके बाद, एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी। 2011 की जनगणना के अनुसार 45 लाख लोग अपना गृह राज्य छोड़कर दूसरे राज्यों में काम की तलाश में चले गए थे या अन्य कार्य के लिए। इसमें सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल थीं। अब आयोग मतदान के आकड़े बढ़ाने के लिए इन प्रवासियों के लिए रिमोट वोटिंग की व्यवस्था पर काम करने  का प्लान बना रहा है। आयोग के मुताबिक़, इस संबंध में एक कमेटी गठित की जाएगी, जो सभी विकल्पों पर विचार करेगी। उसके बाद यह तय किया जायेगा। किस योजना को लेकर आगे बढ़ा जाए और प्रवासी जहां रह रहे हैं वहीं से इस विकल्प के जरिये अपना मतदान कर सकें।

ये भी पढ़ें 

पहले बताओ धर्मनिरपेक्ष है क्या आप की सरकार?

नीदरलैंड के नेता गीर्ट विल्डर्स ने नूपुर शर्मा का किया समर्थन, कहा- डरो नहीं!  

Exit mobile version