29 C
Mumbai
Wednesday, December 10, 2025
होमदेश दुनियाट्विटर को मिलेगा नया बॉस, एलन मस्क छोड़ेंगे सीईओ का पद किया ट्विट  ...

ट्विटर को मिलेगा नया बॉस, एलन मस्क छोड़ेंगे सीईओ का पद किया ट्विट     

ट्विटर का नया चीफ़ कोई महिला होगी। इस दौड़ में एनबीसी यूनिवर्सल की विज्ञापन प्रमुख लिंडा याकारिनो सबसे आगे बताई जा रही हैं.

Google News Follow

Related

एलन मस्क ट्विटर चीफ का पद छोड़ने वाले है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी और कहा कि वे अब ज्यादा समय तक ट्वीटर की कमान नहीं संभाल सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि  अपना उत्तराधिकारी ढूंढ लिया है। ऐसे में यह सवाल है कि ट्विटर चीफ कौन होगा। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्विटर का नया चीफ़ कोई महिला होगी। इस दौड़ में एनबीसी यूनिवर्सल की विज्ञापन प्रमुख लिंडा याकारिनो सबसे आगे बताई जा रही हैं उन्होंने  सपने ट्वीट में कहा है कि उनके पद छोड़ने के छह सप्ताह बाद वह अपना पद संभाल लेंगी। हालांकि उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि इस रेस एनबीसी यूनिवर्सल की प्रमुख लिंडा याकारिनो ही हैं।

मस्क कार्यकारी अध्यक्ष और प्रोद्योगिक प्रमुख का पद संभाल सकते हैं: इस संबंध में वाल स्ट्रीट जर्नल में भी कहा गया है कि एनबीसी यूनिवर्सल की विज्ञापन प्रमुख लिंडा याकारिनो  ट्विटर चीफ की रेस में सबसे आगे बनी हुई है। हालांकि मस्क ट्विटर चीफ का पद छोड़ने के बाद कार्यकारी अध्यक्ष और प्रोद्योगिक प्रमुख का पद संभाल सकते हैं। गौरतलब है कि मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में 44 बिलियन डॉलर में ट्वीटर को खरीद लिया था। उस समय मस्क ने यह भी कहा था कि वह ट्विटर सीईओ का पद कम समय के लिए संभालेंगे। जब कोई सही उत्तराधिकारी मिल जाएगा तो वह अपना पद छोड़ देंगे। शुक्रवार को मस्क के ट्वीट से साफ़ हो गया गया कि ट्वीटर को नया बॉस मिल गया है।

लिंडा याकारिनो: वहीं एनबीसी यूनिवर्सल की विज्ञापन प्रमुख लिंडा याकारिनो के बारे में कहा जा रहा है कि वे ट्वीटर की बॉस बनने की ख्वाइश पाल रखी थी। उन्होंने इस संबंध ने अपने दोस्तों से कहा था। बताया जा रहा है की याकारिनो मस्क की नीतियों की समर्थक हैं। जबकि एनबीसी यूनिवर्सल की विज्ञापन प्रमुख लिंडा याकारिनो के बारे में  लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के अनुसार याकारिनो  2011 से एनबीसी यूनिवर्सल के साथ हैं। वे कम्पनी की अध्यक्ष, वैश्विक विज्ञापन और साझेदारी के रूप में कार्य कर रही हैं। इससे पहले याकारिनो 19 साल तक turner के साथ काम की हैं। यहाँ वे कार्यकारी उपाध्यक्ष , सीओओ विज्ञापन बिक्री  और अधिग्रहण के रूप में काम कर रही थी।याकारिनो पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा हैं। यहां उन्होंने लिबरल आर्ट की पढ़ाई की है।

ये भी पढ़ें 

“उद्धव राजनीति के कच्चे खिलाड़ी” सुप्रीम कोर्ट की लगी मुहर 

कबाब पराठा बेचने वाला अरमान कैसे बना शूटर, माफिया अतीक से कैसे जुड़ा 

इमरान को पाक सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद एक और आफत,ऑडियो लीक     

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,692फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें