जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, 1 जवान घायल

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है और एसओजी (जम्मू-कश्मीर पुलिस) का एक जवान घायल हो गया है|

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, 1 जवान घायल

jammu-kashmir-encounter-baramulla-2-terrorists-killed-1-jawan-injured

पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है। इस पृष्ठभूमि में सुरक्षाबलों ने राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है| इस बीच आज कश्मीर घाटी के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई| इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है और एसओजी (जम्मू-कश्मीर पुलिस) का एक जवान घायल हो गया है|

मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम कर रही है| कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन जारी है| एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के सोपोर के हादीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी| इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया| अचानक आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी|

सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया| हालांकि, अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है| वहीं, इस मुठभेड़ में एक एसओजी जवान को गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है| फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है|  इसके अलावा पुलिस ने एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है|

बता दें कि आतंकी हमलों के बाद उत्तरी कश्मीर के बारामुला के हादीपोरा में आज संदिग्ध देखे गए थे। आतंकियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया था। प्रशासन ने इलाके में आतंकियों के छिपे होने की संभावना को देखते हुए डिग्री कॉलेज को एहतियात तौर पर बंद कर दिया है।

बांदीपोरा में एक आतंकी ढेर: इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी थी। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

यह भी पढ़ें-

T20 World Cup 2024: सुपर-8 में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, सिर्फ 8 चौके लगाकर बनेंगे नंबर वन!

Exit mobile version