28 C
Mumbai
Wednesday, December 24, 2025
होमदेश दुनियाएपस्टीन फाइल्स के पहले बैच से निकली बिल क्लिंटन की 'हॉट टब'...

एपस्टीन फाइल्स के पहले बैच से निकली बिल क्लिंटन की ‘हॉट टब’ तस्वीरें

ट्रंप का नाम बेहद सीमित

Google News Follow

Related

अमेरिका के न्याय विभाग (US जस्टिस डिपार्टमेंट) ने दोषी यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े सैकड़ों हजार दस्तावेज शुक्रवार(19 दिसंबर) को सार्वजनिक किए। इन नए दस्तावेजों में पूर्व डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का बार-बार उल्लेख किया गया है, जबकि मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी सामग्री बेहद सीमित पाई गई है। जारी किए गए दस्तावेजों की सटीक संख्या स्पष्ट नहीं है। हालांकि, उप अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लांश ने फॉक्स न्यूज से बातचीत में पहले कहा था कि विभाग शुक्रवार को “कई लाख” रिकॉर्ड जारी करेगा और आने वाले हफ्तों में इससे भी अधिक दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएंगे।

(Photo: US Justice Department)

न्याय विभाग द्वारा जारी नए दस्तावेजों में एपस्टीन के खिलाफ विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों की जांच से जुटाए गए सबूत शामिल हैं। इनमें बिल क्लिंटन की कई तस्वीरें भी हैं। शुक्रवार को सार्वजनिक की गई एक तस्वीर में युवा नजर आ रहे बिल क्लिंटन को हॉट टब में लेटे हुए दिखाया गया है, हालांकि तस्वीर के एक हिस्से को काले आयत से ढंका गया है। एक अन्य तस्वीर में क्लिंटन को एक काले बालों वाली महिला के साथ स्विमिंग पूल में तैरते हुए दिखाया गया है, जिसे एपस्टीन की करीबी सहयोगी घिस्लेन मैक्सवेल माना जा रहा है।

(Photo: US Justice Department)

इसके अलावा, न्याय विभाग ने एक और तस्वीर जारी की है, जिसमें बिल क्लिंटन पॉप स्टार माइकल जैक्सन के साथ खड़े नजर आते हैं और उनके दाहिने तरफ गायिका डायना रॉस मौजूद हैं। इस तस्वीर में जेफ्री एपस्टीन दिखाई नहीं देता।

इन दस्तावेजों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम न के बराबर होना खासा चर्चा का विषय बन गया है, खासकर इसलिए क्योंकि 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में ट्रंप और एपस्टीन के सामाजिक संबंधों का दस्तावेजी रिकॉर्ड पहले सामने आ चुका है। नए दस्तावेजों में ट्रंप की कोई तस्वीर नहीं है और उनका नाम भी बहुत सीमित संदर्भों में आता है। ट्रंप का नाम एक कॉन्टैक्ट बुक में दर्ज पाया गया है, हालांकि उस किताब की मालिकाना स्थिति स्पष्ट नहीं है।

इसके विपरीत, पहले जारी किए गए एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों में ट्रंप का नाम सामने आ चुका है, जिनमें फरवरी में सार्वजनिक किए गए एपस्टीन के निजी विमान की फ्लाइट लॉग्स भी शामिल थीं।

यह दस्तावेज जारी करने की प्रक्रिया कांग्रेस में रिपब्लिकन सांसदों के दबाव के बाद शुरू हुई। 19 नवंबर को राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कानून पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत न्याय विभाग को 30 दिनों के भीतर एपस्टीन से जुड़े अधिकांश दस्तावेज और संचार सार्वजनिक करने थे। इसमें एपस्टीन की संघीय हिरासत में मौत की जांच से जुड़े रिकॉर्ड भी शामिल हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा कि एपस्टीन फाइल्स का सार्वजनिक होना प्रशासन की पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने कहा, “हजारों पन्नों के दस्तावेज जारी करके, हाउस ओवरसाइट कमेटी के  अनुरोध में सहयोग करके और राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा हाल ही में एपस्टीन के डेमोक्रेट दोस्तों की आगे जांच की मांग करके, ट्रंप प्रशासन ने पीड़ितों के लिए उतना किया है, जितना डेमोक्रेट्स कभी नहीं कर पाए।”

वहीं, बिल क्लिंटन के कैंप ने इन खुलासों को खारिज किया है। क्लिंटन के प्रवक्ता एंजेल उरेया ने कहा, “यह जांच बिल क्लिंटन के बारे में नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “वे जितनी चाहें 20 साल पुरानी धुंधली तस्वीरें जारी कर सकते हैं, लेकिन यह मामला बिल क्लिंटन से जुड़ा नहीं है।”

न्याय विभाग ने कांग्रेस को भेजे एक पत्र में बताया कि एपस्टीन के मामलों में अंततः 1,200 से अधिक लोगों को पीड़ित या उनके परिजन के रूप में पहचाना गया है। विभाग के अनुसार, समीक्षा प्रक्रिया के दौरान पीड़ितों के वकीलों से नाम जमा करने को कहा गया था, जिसके बाद 1,200 से ज्यादा लोगों की पहचान की गई। इन खुलासों के बाद अमेरिका की राजनीति में एक बार फिर एपस्टीन नेटवर्क और उससे जुड़े प्रभावशाली लोगों को लेकर बहस तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025: राज्य के 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान शुरू

अमेरिका का ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’ शुरू; सीरिया में ISIS ठिकानों पर हमलें

तोशाखाना मामले में इमरान खान और बुशरा बीबी को17 साल की सजा

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,580फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें