सिसोदिया फिर बढ़ी मुश्किलें? जासूसी मामले में सीबीआई ने दर्ज किया  केस        

 2015 में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद विपक्ष,आप नेता और पत्रकारों की जासूसी करने के लिए फीडबैक यूनिट का गठन किया गया था। 

सिसोदिया फिर बढ़ी मुश्किलें? जासूसी मामले में सीबीआई ने दर्ज किया  केस        

शराब घोटाले में तिहाड़ जेल की हवा खा रहे मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। जासूसी कांड में में सीबीआई ने उनके ऊपर केस दर्ज किया है। एफआईआर के अनुसार फ़ीडबैक यूनिट मामले में सिसोदिया सहित छह लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि बीते माह सीबीआई ने गृह मंत्रालय से जासूसी मामले में सिसोदिया पर केस दर्ज करने की मांग थी। जिसकी गृह मंत्रालय ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की मंजूरी दे दी थी। माना जा रहा था कि जल्द सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है। दरअसल, 2015 में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद विपक्ष,आप नेता और पत्रकारों की जासूसी करने के लिए फीडबैक यूनिट का गठन किया गया था।

हालांकि आप सरकार की दलील यह उन्होंने इस यूनिट के जरिये विभागों में होने वाले भ्रष्टाचार पर नजर रखना था।बताया जाता है कि इस यूनिट को बनाने के लिए राज्यपाल से मंजूरी नहीं ली गई थी। बाद सतर्कता विभाग ने इससे संबंधित एक फ़ाइल को तब के राज्यपाल नजीब गंज को भेजी गई थी। जिसे नजीब गंज ने इस फ़ाइल को दो बार लौटा दिया। वहीं, इस मामले में मिली अनियमितता के बाद इसे सीबीआई को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें     

 

प्रधानमंत्री मोदी को मिलेगा शांति पुरस्कार?, नोबेल पुरस्कार समिति ​ने की तारीफ​ ​​! ​ ​

UP की 500 गाड़ियां क्यों आई STF की रडार पर, क्या है बरेली कनेक्शन ?

Exit mobile version