उत्तराखंड में जसपुर के ग्राम बढ़ियोंवाला गांव में रहने वाले शाकिब पुत्र अनीस अहमद की चार दिन पहले हत्या हो गई थी। शाकिब का शव गेहूं के खेत में लावारिश पड़ा मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था। इस बीच उसके परिजन भी प्रदर्शन पर उतारु हो गए थे।
हालांकि इसी बीच उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पुलिस के डॉग स्क्वायड में शामिल जर्मन शेफर्ड डॉग कैटी ने कमाल कर दिया है। पुलिस के लिए सिरदर्द बने हत्या के एक मामले का कैटी ने महज 20 सेकंड में खुलासा कर दिया। दरअसल काफी जांच पड़ताल के बाद भी जब पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला तब पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद ली। इसके लिए तेज तर्रार डॉग कैटी को मृतक के खून से सने कपड़े सुंघाकर तीनों संदिग्धों को खड़ा कर ड्रिल कराई, तो कैटी ने संदिग्ध कासिम के ऊपर झपट्टा मारा और उसके आसपास भौंकने लगी। पुलिस ने जब कासिम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कैटी की इस चतुराई पर जहां पीड़ित परिवार और आम लोगों ने सराहना की है, तो वहीं डीजीपी ने उसे पुलिस पर्सनल ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा है। ऊधम सिंह नगर पुलिस की डॉग स्क्वॉयड टीम की फीमेल डॉग कैटी पिछले कई वर्षों से पुलिस विभाग का हिस्सा है। वो अब तक दर्जनों केस की गुत्थी को सुलझाने में अहम योगदान निभा चुकी है।
ये भी देखें
आरएसएस ने मुलायम सिंह और शरद यादव सहित दिवंगत विभूतियों को दी श्रद्धांजलि !
असम विधानसभा में बच्चू कडू के बयान से मची खलबली, की गिरफ्तारी की मांग!