31 C
Mumbai
Thursday, February 6, 2025
होमक्राईमनामाFighter Plane Crash: एयरफोर्स का लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित!

Fighter Plane Crash: एयरफोर्स का लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित!

ग्वालियर में भारतीय वायु सेना का 40 विंग एयर बेस है| यह महाराजपुर वायुसेना बेस पर स्थित है| इस एयर बेस पर मिराज-2000 स्क्वाड्रन तैनात है|

Google News Follow

Related

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में सेना का लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलटों के घायल होने की सूचना सामने आई है। प्लेन एक खेत में क्रैश हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल के पास पहुंच गए थे। पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का एक लड़ाकू विमान क्रैश होकर किसानों के खेतों में जा गिरा। प्लेन जलकर खाक हो गया है। हालांकि, प्लेन में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचने की बात कह रहे हैं। प्लेन क्रैश होने के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है।

बता दें कि ग्वालियर में भारतीय वायु सेना का 40 विंग एयर बेस है| यह महाराजपुर वायुसेना बेस पर स्थित है| इस एयरबेस पर मिराज-2000 स्क्वाड्रन तैनात है| बहरेटा सानी गांव के पास एयरफोर्स का एक लड़ाकू विमान मिराज-2000 क्रैश हो गया। घटना के बाद घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वो मोबाइल पर किसी से बात करते दिख रहे हैं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें संभाल रखा है।

करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि प्लेन में दो पायलट थे। हादसे से पहले दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट कर लिया था। दोनों ही सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स की टीम हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंची और दोनों पायलटों को ग्वालियर लेकर रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि प्लेन ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी। वहीं, एयरफोर्स की ओर से हादसे की जांच के आदेश भी दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

Maharashttra: चर्चा में अंजलि दमानिया की पोस्ट, ‘करुणा या धनंजय मुंडे की पहली पत्नी, मैं…’!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,199फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
228,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें