29 C
Mumbai
Saturday, December 13, 2025
होमदेश दुनियाबजरंग पुनिया, साक्षी और विनेश के खिलाफ FIR, इन धाराओं में दर्ज...

बजरंग पुनिया, साक्षी और विनेश के खिलाफ FIR, इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

पहलवानों पर कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन स्थल से सारा सामान हटा दिया है।

Google News Follow

Related

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल धरने पर बैठें पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। उनमें विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया जैसे नामी पहलवान शामिल हैं। पहलवानों पर कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन स्थल से सारा सामान हटा दिया है और जगह को साफ कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब खिलाड़ी वापस धरना नहीं कर सकेंगे।

FIR filed against protesting wrestlers Delhi Police rioting charges

बता दें कि कल यानी रविवार के दिन जहां एक तरफ नए संसद भवन का उद्धाटन हो रहा था तो दूसरी तरफ पहलवानों ने महिला महापंचायत का ऐलान किया था। इसी के साथ आंदोलन कर रहे पहलवान नए संसद भवन की तरफ मार्च भी निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान विरोध कर रहे पहलवानों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को भी हिरासत में ले लिया था।

पहलवानों के खिलाफ धारा 147 (दंगा करना), धारा 149 (गैरकानूनी सभा), 186 (लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन से रोकना), 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा), 332 (स्वेच्छा से लोक सेवक को उसके कर्तव्य से विचलित करने के लिए चोट पहुंचाना) और 353 (लोक सेवक को अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए आपराधिक बल) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले को लेकर पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने ट्वीट किया है. साक्षी और विनेश की तरफ से ट्वीट किया गया है, “दिल्ली पुलिस को यौन शोषण करने वाले बृज भूषण के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने में 7 दिन लगते हैं और शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर हमारे ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगाए। क्या इस देश में तानाशाही शुरू हो गई है? सारी दुनिया देख रही है सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है। एक नया इतिहास लिखा जा रहा है।” हालांकि साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को कुछ घंटे बाद रिहा कर दिया गया जबकि पुनिया को देर रात में छोड़ा गया।

ये भी देखें 

 

140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिम्ब है नई संसद   

नई संसद के उद्घाटन पर राज ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘समारोह में विवाद…’

पंचायत से लेकर संसद भवन तक हमारी सिर्फ एक ही निष्ठा…   

नए संसद भवन का ​उद्घाटन समारोह​: ​फिल्म उद्योग से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं​!​ ​

नए संसद भवन का ​उद्घाटन समारोह​: ​फिल्म उद्योग से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं​!​ ​

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,670फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें