कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ इंदौर में FIR दर्ज, ट्वीट से जुड़ा है मामला

एडवोकेट राजेश जोशी ने तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज की थी।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ इंदौर में FIR दर्ज, ट्वीट से जुड़ा है मामला

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ इंदौर में एफआईआर दर्ज हुई है। दरअसल उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक स्व. माधव गोलवलकर को लेकर ट्वीट किया था। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में गोलवलकर को दलित और मुस्लिम का विरोधी बताया गया था। इसी मामले को लेकर एडवोकेट राजेश जोशी ने देर रात तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज की थी।

इंदौर के तुकोगंज पुलिस थाने में एक शिकायती आवेदन फरियादी अधिवक्ता राजेश जोशी द्वारा दिया गया है। जिस आधार पर  पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ धारा 153 ए, 469 ,500,505 आइपीसी के तहत् अपराध क्रमांक 311 /23 दिनांक 8/7/23 को दर्ज किया गया।

इस आवेदन में लिखा गया कि सोशल मीडिया इंटरनेट फेसबुक एवं टि्वटर पर विभिन्न जातियों वर्गों में शत्रुता घृणा वैमनस्ययता पैदा करने के उद्देश्य से आरएसएस की छवि धूमिल करने तथा फरियादी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई। अधिवक्ता द्वारा तमाम सोशल मीडिया की यूआरएल लिंक भी पुलिस को सौंपी गई है।

ये भी देखें 

अब नए रूप में दिखेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई पहली झलक

कनाडा में भारतीय दूतावास के सामने खालिस्तानियों समर्थकों का विरोध करते भारतीय नागरिक

बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा,TMC के चार कार्यकर्ताओं की हत्या

आदिपुरुष के विवाद पर राइटर मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया के जरिए मांगी माफी

Exit mobile version