बांग्लादेश में बहुमंजिली इमारत में लगी आग, 44 लोगों की मौत, कई घायल!

बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन ने ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी| उन्होंने यह भी बताया कि ढाका के अस्पताल के बर्न विभाग में 40 घायलों का उपचार किया जा रहा है|

बांग्लादेश में बहुमंजिली इमारत में लगी आग, 44 लोगों की मौत, कई घायल!

Bangladesh: Demand for separate upazilas and markets to protect Hindus!

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बीती देर रात एक बहुमंजिली इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में 44 लोगों की मौत हो गई है| कई लोग घायल हो गए हैं|बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन ने ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी| उन्होंने यह भी बताया कि ढाका के अस्पताल के बर्न विभाग में 40 घायलों का उपचार किया जा रहा है|

फायर ब्रिगेड ने क्या कहा?: फायर ब्रिगेड अधिकारी मोहम्मद शिहाब ने कहा कि ढाका के बेली रोड इलाके में एक मशहूर बिरयानी रेस्तरां है| इस जगह पर रात 9:50 बजे आग लगी| आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई| दमकल कर्मियों ने दो घंटे के अथक मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। शिहाब ने यह भी बताया कि हमने रेस्टोरेंट में बैठे 75 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है|

रेस्तरां मैनेजर ने क्या कहा?: ढाका के बेली रोड इलाके में जिस इमारत में आग लगी, उसमें एक रेस्तरां के साथ-साथ कपड़े और मोबाइल की दुकानें भी हैं। रेस्टोरेंट मैनेजर सोहेल ने बताया कि जब हमने पहली बार धुआं निकलते देखा तो हम छठी मंजिल पर थे। हम पाइप के सहारे नीचे आये| कुछ लोग ऊपर से कूद गये और घायल हो गये। भीषण आग के कारण कई लोग इमारत की छत पर फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि हमें उनकी चीखें सुनाई दे रही थीं|

यह भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री का दो दिवसीय पश्चिम बंगाल का दौरा के साथ ही बिहार और झारखंड दौरे पर!

 

 

Exit mobile version