इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की कार पर फायरिंग

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की कार पर फायरिंग

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान पर रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने उनके कार पर फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गई। उन्होंने इस सम्बन्ध में एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में इमरान खान के ‘नए पाकिस्तान’ पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि क्या यही इमरान खान का ‘नया पाकिस्तान है।’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने आरोप लगाया है कि रविवार की रात वह जिस वाहन से यात्रा कर रही थीं, उस पर अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग की। इसके बाद रेहम खान ने अपने पूर्व पति इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि इमरान खान के शासन में पाकिस्तान कायरों, ठगों और लालची लोगों का देश बन गया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मै अपने भतीजे की शादी से रात लौट रही थी इस दौरान दो लोगों ने मेरे कार पर फायरिंग की। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि मै पाकिस्तान में एक आम पाकिस्तानी नागरिक की तरह जीना चाहती हूं। चाहे मुझ पर हमला हो या बीच सड़क पर कानून की धज्जियां उड़ाई जाएं। इसके लिए सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने आगे लिखा है कि वह अपने देश के लिए गोली खाने के लिए भी तैयार हैं।

रेहम खान अपने पूर्व पति इमरान खान की मुखर आलोचक हैं। वह हमेशा इमरान खान की आलोचना करती रहती हैं। बता दें कि ब्रिटिश-पाकिस्तानी मूल की पत्रकार हैं। इमरान खान से उन्होंने 2014 में शादी की थी लेकिन यह शादी नौ माह ही चल पाई इसके बाद दोनों ने 2015 में तलाक ले लिया था।

ये भी पढ़ें

जांच रिपोर्ट: ख़राब मौसम के कारण क्रैश हुआ बिपिन रावत हेलीकॉप्टर?  

हरिद्वार धर्म संसद: विवादित भाषणों की जांच करेगी एसआईटी  

Exit mobile version