जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, पांच आतंकवादी हुए ढेर 

इस मुठभेड़ पुलिस, सीआरपीएफ और राष्ट्रीय राइफल के जवान शामिल थे।     

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, पांच आतंकवादी हुए ढेर 
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सेना के जवानों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया। सेना और आतंकवादियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी। कहा जा रहा है कि मारे गए आतंकियों की संख्या बढ़ सकती है। इस मुठभेड़ पुलिस, सीआरपीएफ और राष्ट्रीय राइफल के जवान शामिल थे। बताया जा रहा है कि सेना के जवानों ने आतंकियों को घेरने के बाद गांव के चारों ओर लाइट्स लगा दिए थे ताकि वे भाग न पाए।
 कहा जा रहा है कि आतंकियों ने कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश की थी। तभी सेना ने उन्हें मार गिराया। इससे पहले भी 15 नवंबर को सेना ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया था। सेना आतंकियों की घुसपैठ को रोकने के लिए  “ऑपरेशन काली’ शुरू किया था। इसके बाद सेना ने बताया था कि ये आतंकी पाकिस्तान से आये थे और जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाना चाहते थे।
 सेना ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल, सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर पांच आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान ने सेना ने हथियार भी बरामद किया। फिलहाल सेना ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। सुरक्षा बलों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान  उस घर में आग लग गई जिसमें आतंकी  छुपे हुए थे।
ये भी पढ़ें  

MP में कहीं चली तलवार, तो कहीं गोली, कांग्रेस को वोट देते वीडियो वायरल     

मध्य प्रदेश में मतदान के दौरान हिंसा, उपद्रवियों ने काटा बवाल, पत्थरबाजी    

मोहम्मद शमी के “विकेट” पर कांग्रेस ने कर डाली राजनीति!      

Exit mobile version