नई दिल्ली। देशभर में 11 करोड़ ऐसे लोग हैं जो कोरोनारोधी वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लिए हैं। वहीं, केंद्र ने कम वैक्सीन लगवाने वाले जिलों में वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देते हुए घर-घर जा डोज देने को कहा है। यह अभियान ‘हर घर दस्तक ‘ नाम से 2 नवंबर से शुरू किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के मंत्रियों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
जिसमें कम वैक्सीनेशन वाले जिलों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि कोविड-19 टीके की पहली खुराक ले चुके 11 करोड़ से अधिक लोगों ने दो खुराकों के बीच निर्धारित अंतराल समाप्त होने के बाद भी दूसरी खुराक नहीं लगवाई है। सरकार के आंकड़ों में यह बात सामने आई। आंकड़े बताते हैं कि छह सप्ताह से अधिक समय से 3.92 करोड़ से अधिक लाभार्थियों ने दूसरी खुराक नहीं ली है।
'Har Ghar Dastak' door-to-door vaccination campaign that will run over the next one month for full vaccination in poor performing districts will be launched on November 2 on the occasion of Dhanwantari Diwas: Official sources
— ANI (@ANI) October 28, 2021