अब शाइस्ता परवीन के दिन भी गिने चुने! अतीक की पत्नी माफिया घोषित   

शाइस्ता परवीन अब भी फरार है।  शाइस्ता को यूपी एटीएस ने माफिया घोषित कर दिया है।शाइस्ता ने बदमाशों को पनाह देती थी। इतना ही यह भी कहा है कि उमेश पाल हत्या में शामिल साबिर शाइस्ता का शूटर था।

अब शाइस्ता परवीन के दिन भी गिने चुने! अतीक की पत्नी माफिया घोषित   

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अब भी फरार है। अपने पति अतीक अहमद के जनाजे में भी शामिल नहीं हुई। इतना ही नहीं उसके बेटे असद का भी एनकाउंटर हो गया लेकिन वह उसके जनाजे में भी नहीं पहुंची। माना जा रहा था कि इसके मौके पर शाइस्ता जरूर पहुंचेगी लेकिन लगातार फरार रही है। इसके साथ ही अपने मददगारों की सहायता से ठिकाना बदलती रही। अब यूपी एटीएस  ने शाइस्ता को माफिया घोषित कर दिया है।

अब यूपी एटीएस ने कहा है कि शाइस्ता ने बदमाशों को पनाह देती थी। इतना ही यह भी कहा है कि उमेश पाल हत्या में शामिल साबिर शाइस्ता का शूटर था।  यूपी पुलिस ने अपनी प्राथमिकी में लिखा है कि अतीक अहमद की पत्नी अपने साथ शूटर भी रखती थी। साथ ही जब अतीक जेल चला गया था तो वह माफिया के  सभी काले साम्राज्य को संभाल रही थी। इसमें उसका बेटा असद भी मदद कर रहा है।

यूपी पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि प्रयागराज में कई होटल और रेस्त्रा चलते हैं जो  अतीक अहमद और अशरफ से जुड़े हुए हैं। कहा जा रहा है कि इसके कारोबारी अतीक और शाइस्ता को पैसे पहुंचाया करते थे। इतना ही नहीं जिस दिन उमेश पाल की हत्या हुई उस दिन शाइस्ता ने बदमाशों को पैसे दिए थे ताकि वे जहां छुपे आराम से रह सकें।

बता दें कि इस मामले में अब तक चार बदमाशों का एनकाउंटर हो चुका है। इसमें खुद अतीक का बेटा असद भी शामिल है। जबकि तीन बदमाश अब भी फरार हैं। फिलहाल  गुड्डू मुस्लिम पुलिस गिरफ्त से दूर है उसकी ताजा लोकेशन चेन्नई में मिली है।  जबकि एक बदमाश यूपी के कौशम्बी में छिपा हुआ है। मालूम हो कि  प्रयागराज में  अतीक और उसके  भाई को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

 
ये भी पढ़ें 

 

पंजवार से पहले ये आतंकी मारे गए पड़ोसी देशों,रच रहे थे भारत के खिलाफ साजिश

भारतीय सेना का आंख-कान बनेगा संजय प्रोजेक्ट, जाने क्या है यह बला! 

कौन है शरद पवार के पीछे बैठने वाली लड़की, जिसे NCP का फायरब्रांड कहा जा रहा  

Exit mobile version