गौतम गंभीर को ISIS से मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा   

गौतम गंभीर को ISIS से मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा   

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को आईएसआईएस ने जान से मारने की धमकी दी है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर ने इस संबंध में दिल्ली को जानकारी दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है। वहीं, गौतम गंभीर की शिकायत के बाद डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। इधर, गंभीर को जान से मरने की धमकी मिलने बाद उनकी सुरक्षा बड़ा दी गई है।

 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी ईमेल द्वारा दी गई है। गंभीर को धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके घर की सुरक्षा बड़ा दी है।वहीं, डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि गौतम गंभीर ने  इस संबंध में दिल्ली पुलिस को जानकारी दी है। उन्हें यह धमकी ईमेल ‘आईएसआईएस कश्मीर’ द्वारा भेजा गया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


हाल ही में कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताने पर गौतम गंभीर उन्हें घेरा था। उन्होंने कहा था कि पहले अपने बच्चों को सिमा पर भेजे, फिर कोई बयान दें। मालूम हो कि पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से  से टिकट दिया था जहां से वे जीत गए।
ये भी पढ़ें 

 

टीका का सुरक्षा कवच: शायद ही देश में आये कोरोना की तीसरी लहर! 

जेवर के साथ UP 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला बनेगा देश पहला राज्य 

Exit mobile version