देश में चर्चित ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर दोनों पक्ष सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किये हुए है, जिसकी सुनवाई भी की जा रही है| वही दूसरे यानी हिंदू पक्ष की ओर से विवाद को त्वरित सुलझाने और ज्ञानवापी में हिन्दुओं को पूजा करने की अनुमति देने की मांग को लेकर एक और याचिका दायर की गयी, जिसकी सुनवाई के लिए फ़ास्ट ट्रैक पर ट्रांसफर किया गया है|
बतादें की अब ज्ञानवापी मस्जिद का मामला फास्ट ट्रैक में चलेगा|मामले की रोजाना सुनवाई हो सकती है और जल्द से जल्द फैसला सुनाया जा सकता है| मामला 30 मई से फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाएगा| सिविल जज रवि दिवाकर ने ये मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर किया| वही,अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में जज मयंक पांडे इस मामले पर सुनवाई करेंगे|
इस मामले को लेकर हिंदू पक्ष के वकील शिवम गौड़ ने बताया कि, फास्ट ट्रैक कोर्ट में फाइल ट्रांसफर हो चुकी है| हम कोर्ट में जा रहे हैं और इस मामले में तत्काल पूजा की मांग करेंगे| इस मामले में आपत्ति का कोई मतलब ही नहीं है| हम चाहते हैं कि आज ही सुनवाई हो और कल से पूजा का आदेश जारी किया जाए|
यह भी पढ़ें-
देश में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय उद्यान वाला प्रदेश है मध्य प्रदेश