भाजपा नहीं होती, तो समुद्र में होते भगवान राम: गुलाबचंद कटारिया

भाजपा नहीं होती, तो समुद्र में होते भगवान राम: गुलाबचंद कटारिया

file foto

उदयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता,विधायक गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि अगर बीजेपी नहीं होती तो भगवान राम आज समुद्र में होते,उन्होंने कहा कि सड़क-नालियां तो और भी बन जाएंगी,देश नहीं बचा तो भगवान भी आपको कोसेंगे, कटारिया ने कहा कि अगर आपके और मेरे बाप दादा ने तलवार नहीं उठाई होती तो आज हम जनेऊ पहनने लायक नहीं रह पाते, कटारिया ने यह बयान वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में दो दिन पहले शनिवार को दिया था, उसके बाद रविवार को उनका बयान सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

गुलाबचंद कटारिया दो दिन पहले भटेवर के पास बाठेड़ा खुर्द में कालिका माता परिसर में बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे, कटारिया ने कहा कि मैंने अपनी जवानी विधायक की कुर्सी चाटने के लिए नहीं झोंकी है, 18 महीने जेल में बिताए हैं, लोग मुझे पागल कहते थे। मैं नहीं माना और आज यहां पहुंचा हूं, कटारिया ने कहा कि मैं राजनीति में कमाई के लिए नहीं आया हूं,देश को बचाने और राष्ट्र निर्माण करने के लिए आया हूं। इसलिए इस बार देशद्रोहियों का साथ ना दें। सिर्फ बीजेपी को सत्ता में लाएं ताकि राष्ट्र निर्माण में मजबूती मिल सके।

Exit mobile version