Haryana: अशोका युनिवेर्सिटी में 2 छात्रों की रहस्यमयी तरीक़े से मौत

Haryana: अशोका युनिवेर्सिटी में 2 छात्रों की रहस्यमयी तरीक़े से मौत

Haryana: 2 students died mysteriously in Ashoka University

हरियाणा के सोनीपत में स्थित अशोका यूनिवर्सिटी में 2 छात्रों की रहस्यमयी तरीकें से मृत्यू की सनसनीखेज़ ख़बर सामने आयी है। इनमें एक छात्र तेलंगाना और दूसरा कर्नाटक का रहने वाला था। दोनों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं, जबकि इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है लेकिन, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रों के परिवार को सूचित किया गया है।

दरअसल शुक्रवार (14 फरवरी) को अशोका यूनिवर्सिटी के छात्रवास में रहने वाले तेलंगाना निवासी ध्रुव ज्योति साहू (20) की विश्वविद्यालय की 10वीं मंजिल से गिरने के कारण मौत हुई, उसका शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया, जिसे आत्महत्या कहा जा रहा है। वह छात्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था।

शनिवार (15 फरवरी) करीब रात 2:30 बजे स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र बंगलूरू निवासी विग्नेश गुडा साहा (19) का शव विश्वविद्यालय के गेट के पास मिला। विश्वविद्यालय परिसर में वेलेंटाइन डे की रात कुछ समय के अंतराल पर दो छात्रों  की संदिग्ध अवस्था में मौत से सनसनी फैली है। दो छात्रों की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शवों को नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है।

पुलिस ने शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार विग्नेश गुड़ा साहा की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी। पुलिस ने कहा कि, परिवार के आने के बाद पोस्टमॉर्टम होगा।दरम्यान शवों को स्थानीय सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Haryana: अशोका युनिवेर्सिटी में 2 छात्रों की रहस्यमयी तरीक़े से मौत

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़​: रेलवे बोर्ड का मृतक​ के परिजनों को 10 लाख की मदद का ऐलान​!

केजरीवाल की हार के 5 कारण

छात्रों की बढ़ती मानसिक परेशानियां और लगतार आत्महत्या की घटनाएं देखते हुए, इस मामले में प्रथम वर्षी छात्र के मृत्यु को आत्महत्या कहा जा सकता है, लेकीन मात्र कुछ घंटो के अंतराल में 19 वर्ष के विग्नेश साहू की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से होना परिस्थिती को शक के दायरे में लाता है। उम्मीद है पुलिस जल्द से जल्द नतीजे पर पहुंचकर मामले को बेपर्दा करें।

Exit mobile version