स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया अदार पूनावाला से मिले और कही ये बात

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया अदार पूनावाला से मिले और कही ये बात

नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ से मुलाकात की। इस दौरान कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई को लेकर बातचीत हुई। देश में कोरोना वैक्सीनेशन तेज गति से आगे बढ़ रहा है। पूनावाला ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक के बाद बताया, ‘हमारी कई अच्छी बैठकें हुई हैं। हमने वैक्सीन उत्पादन में तेजी लाने पर चर्चा की। यूरोप में 17 से अधिक देशों ने पहले ही कोविशील्ड को मंजूरी दे दी है और कई अप्रूवल देने के लिए कतार में हैं। हमने इस पर भी चर्चा की। यह सभी यात्रियों के लिए भी अच्छी खबर होगी। हम अपने छात्रों के लिए जो कर सकते हैं वो हम कर रहे हैं।

देशभर में 49.53 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देशभर में कुल 49,53,27595 कोरोना वैक्‍सीन की खुराक की खपत हो जा चुकी है। इसमें वो डोज भी शामिल हैं जो बर्बाद हुई हैं। इसके अलावा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी करीब दो करोड़ से ज्यादा डोज बची हुई हैं। इसमें से 38,56,31,050 फर्स्ट और 10,96,96,545 सेकंड डोज दी जा चुकी हैं। बता दें कि ये आंकड़े 6 अगस्‍त 2021 की सुबह 7 बजे तक के हैं।

साल 2022 की पहली तिमाही तक बच्‍चों के लिए आ जाएगी कोविड रोधी वैक्‍सीन कोवोवैक्स

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना के खिलाफ जल्‍द ही देश को एक और वैक्‍सीन मिलने जा रही है। उन्‍होंने  कहा कि उम्‍मीद है कि भारत में उनकी कंपनी द्वारा निर्मित एक और COVID-19 रोधी वैक्सीन कोवोवैक्स अक्टूबर में वयस्कों के लिए लॉन्‍च कर दी जाएगी। बच्चों के लिए साल 2022 की पहली तिमाही तक इसके लॉन्‍चिंग की उम्‍मीद है। कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन कोवोवैक्स को नोवावैक्स इंक ने विकसित किया है। भारत में इसका उत्पादन एसआईआई की पुणे इकाई में किया जा रहा है। Adar Poonawalla ने सीरम इंस्टीट्यूट को दी गई सहूलियत के लिए सरकार को धन्यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि देश में टीके की मांग को पूरा करने के लिए उनकी कंपनी कोविशील्ड की उत्पादन क्षमता का विस्तार करने की लगातार कोशिश कर रही है। पूनावाला ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों के बीच यह बैठक करीब 30 मिनट तक चली। उन्‍होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है और हमें किसी तरह की आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। हम सभी तरह के सहयोग और समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रगुजार हैं।

Exit mobile version