आज से सावन का महीना शुरू हो चुका है| एक तरफ जहां लोग भोलेनाथ की पूजा कर रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर झमाझम बारिश के रूप में महादेव का आशीर्वाद भी जमकर बरस रहा है| राजस्थान में मानसून के चलते झमाझम बारिश का दौर जारी है|
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी जयपुर के साथ-साथ अलवर, टोंक, दौसा, झालावाड़, बीकानेर, कोटा, करौली, बारां, बूंदी, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, जैसलमेर, प्रतापगढ़ और पाली में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है| कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश भी हो सकती है|दौसा, अलवर और करौली की कुछ जगहों पर वज्रपात की संभावना जताई गई है|
सावन के पहले ही दिन से राजस्थान में बादलों की मेहरबानी छाई हुई है| राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है| मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है|पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में आज भारी बारिश के आसार हैं| पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर में गहरे बादल छाए हुए हैं| वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर में बारिश की संभावना है|
यह भी पढ़ें-