28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियाहिमाचल प्रदेश: भूस्खलन में मृतकों-घायलों के लिए PM ने किया मुआवजे का...

हिमाचल प्रदेश: भूस्खलन में मृतकों-घायलों के लिए PM ने किया मुआवजे का ऐलान

अब तक 13 शव बरामद, गुरुवार सुबह फिर शुरू किया गया रेक्यू

Google News Follow

Related

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से दबी बस से अब तक 13 शव बरामद किये गए हैं। बताया जा रहा है कि अभी भी बस मलबे में दबी हुई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर स्थित निगुलसारी से दो किलोमीटर पहले रामपुर की ओर अचानक लैंडस्लाइड में बस दब गई। गुरुवार को दोबारा रेक्यू शुरू किया। इस बीच पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुःख जताया है और हादसे में मारे गए और घायलों के लिए मुआवजा का ऐलान किया है।
Himachal Pradesh | Another body has been recovered by Indo-Tibetan Border Police (ITBP) personnel from the wreckage of a bus following the landslide in Kinnaur. Death toll rises to 11.
(Pic credits: ITBP) pic.twitter.com/cm3As2GiMg
— ANI (@ANI) August 12, 2021प्रधानमंत्री ने मृतक परिजन और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। पत्थरों के लगातार गिरने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। सीएम ठाकुर ने कहा कि फंसे हुए लोगों की संख्या के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। सीएम ने बताया कि हादसे को लेकर उनकी बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई है और उन्होंने ने एनडीआरएफ की टीम को बचाव के लिए मौके पर पहुंचने के आदेश दिए हैं।
वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन में दो हेलिकॉप्टर भी लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजन को दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए, मृतकों के परिजन को सांत्वना प्रकट की है। जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही सीएम जयराम ठाकुर मौके के लिए रवाना हो गए।इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 10 शव कल मिले थे।
वहीं 3 शव आईटीबीपी को आज रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मिले हैं। एक बस, बोलेरो और उसके यात्री अभी तक मलबे में नहीं मिले है। कल रात अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था। राज्य सरकार ने जानकारी दी कि गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा शुरू किया जाएगा। डीसी आबिद हुसैन ने जानकारी दी है कि अभी भी मलबे में कई गाड़ियों के दबे होने की आशंका है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें