मुस्लिम काउंसलिंग पर भड़के हिन्दू, सोशल मीडिया पर लगाई लताड़

इंग्लैंड के लीस्टर शहर में दो समुदायों के बीच विवाद मामला

मुस्लिम काउंसलिंग पर भड़के हिन्दू, सोशल मीडिया पर लगाई लताड़

इंग्लैंड के लीस्टर शहर में दो समुदायों के बीच हुए विवाद पर ब्रिटिश की मुस्लिम काउंसलिंग ने इसके लिए हिन्दू समुदाय पर दोष मढ़ा है। शहर के मेल्टॉन रोड पर स्थित शिव मंदिर के ईमारत से कुछ लोगों ने भगवा झंडे नीचे गिराकर उसे जला दिया। इसके बाद से शहर में तनाव बना हुआ है। वहीं,मुस्लिम काउंसलिंग द्वारा जारी ज्ञापन में इस मामले का ठीकरा हिन्दू समुदाय के सिर फोड़ने पर हिन्दू समुदाय के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया हिन्दू के के लोगों ने इस पर अपनी बातें कही है।

मुस्लिम काउंसलिंग के सेक्रेटरी जनरल जारा मोहम्मद ने इस विवाद के लिए दक्षिणपंथी समूह को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि भारत के दक्षिण पंथी समूहों द्वारा जो एजेंडा चलाया जा रहा है। वह ब्रिटेन की सड़कों पर देखने को मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस अजेंडे के तहत अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया है। जिनमें मुस्लिम ,सिख शामिल हैं।
उनके इस बयान के बाद हिन्दू समुदाय के यूजर्स ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं। एक यूजर ने मुस्लिम काउंसलिंग की प्रेस रिलीज़ अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा है कि काउंलिंग की यह प्रेस रिलीज बेहद शर्मनाक है। जबकि एक अन्य यूजर्स सोनम महाजन ने कटाक्ष करते हुए लिखा है कि हां,लीस्टर की हिंसा के लिए आरएसएस जिम्मेदार है। उन्होंने आगे लिखा कि लीस्टर ही नहीं पकिस्तान में शिया सुन्नी के झगड़े, चीन में मुसलमान और वामपंथियों ,म्यांमार में मुसलमान और  बौद्ध, इजराइल में मुसलमान और यहूदियों,तुर्की, सूडान, फ़्रांस और ग्रीस में मुस्लिम और ईसाईयों में झगड़े को लेकर आरएसएस जिम्मेदार है।
 ये भी पढ़ें
  

ईरान में हिजाब विवाद: महिला की मौत पर देश में बवाल, ​5 लोगों की मौत

भगवंत मान पर लगे आरोपों की जांच कराएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

Exit mobile version