हाल ही में पतंजलि योग पीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव युट्यूबर राज शमानी के साथ एक पॉडकास्ट में दिखे जहां उन्होंने दावा किया है की उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बहन का लीवर फेलियर का केस ठीक किया है।
पॉडकास्ट में बाबा रामदेव ने विज्ञानं के नाम पर ‘ड्रग माफ़िया’ चलाने वालों से लड़ाई चलने की बात की। बाबा रामदेव ने उनपर केसेस के बारे में कहा जिसने में भी लोगों के सामने सच रखा लोगों ने उसे कहा ये झूठा है, गैलिलिओ से लेकर आइंस्टाइन और न्यूटन तक। जो लोग ऐसे तथ्यरहीत चीजें फैला रहें है उनके पीछे मेडिकल माफिया,ड्रग माफिया है। ये लड़ाई आगे और भी चलेगी अभी तो लड़ाई शुरू हुई है।
इसी बीच बाबा रामदेव ने उनके कामों के बारे में भरोसा कहां से आता है इसका जवाब देते हुए कहा, “मैनें लाखों-करोड़ों लोगों को ठीक किया है, तब जाके भरोसा आया है। भरोसा खाली बातों से नहीं आता।…मेरे पास सरे एविडेंस है टाइप-1 डाइबिटीस के हजारों लोगों के एविडेंस है…लीवर फेलियर के, किडनी फेलियर के। लिवर फेलियर का सबसे बड़ा केस तो मैंने देश के आदरणीय गृहमंत्री अमित शाहजी की बहन को ठीक किया है। उनकें हसबैंड खुद लिवर ट्रांसप्लांट के सर्जन है।”
यह भी पढ़ें:
“फिर वापस इंडिया अलायंस नहीं बनेगा, एक बार टुटा गया तो:” संजय राऊत
लॉस एंजिलिस की आग में अब तक 5000 हजार घर खाक, 50 अरब अमेरिकी डॉलर्स का नुक़सान!
स्वामी रामदेव के इस दावे के बाद सोशल मीडिया में फिर एक बार पतंजलि योगपीठ और बाबा रामदेव के नाम की चर्चा होने लगी है। वहीं आलोचक बाबा रामदेव के दावे को नकारते दिख रहें है, तो दूसरी तरफ लोगों ने बाबा रामदेव और आयुर्वेद को सरहा है।