कांग्रेस तो अवश्य छोड़ूंगा,पर भाजपा…

कांग्रेस तो अवश्य छोड़ूंगा,पर भाजपा…

file photo

चंडीगढ़। कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया है कि वो बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे,उन्होंने कहा कि कहा है कि वो अब कांग्रेस छोड़ देंगे। अब अपमान उन्हें बर्दास्त नहीं हो रहा है। इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिले. वहीं, बुधवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी, पंजाब में बदल रही सियासी गतिविधियों के कारण ये दोनों मुलाकात काफी अहम माना जा रहा है,अमरिंदर सिंह से मुलाकात के बाद कैप्टन ने कहा था कि शाह से किसानों के लेकर बात हुई है,पर सियासी हलकों में कयास लगाये जा रहे है कि मुलाकात के मायने खास हैं।

गौरलब है कि पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन बीते तीन-चार दिनों से दिल्ली में रह रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की है. इसी कड़ी में आज वो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिले. हालांकि अजीत डोभाल से कैप्टन ने क्या बात की ये अभी साफ नहीं हो पाया है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि पंजाब बार्डर पर पाकिस्तानी गतिविधि को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई है। पंजाब में जारी सियासी घमासान को लेकर कैप्टना ने सिद्धू पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सिद्धू को पार्टी ने प्रदेश का अध्यक्ष बनाया था लेकिन सिद्धू ने इस्तीफा देकर मामले के दिल्ली पहुंचा दिया।

 

Exit mobile version