चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विवाद पर ICC की बैठक स्थगित!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विवाद पर ICC की बैठक स्थगित!

ICC meeting on Champions Trophy 2025 dispute postponed!

2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान में होगी, जिसे लेकर भारत और पाकिस्तान में बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। BCCI ने ICC को साफ़ तौर पर कह दिया है की, सुरक्षा के कारणों से भारती टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी, चैंपयंस ट्रॉफी को भी हाईब्रिड मॉडल पर शिफ्ट किया जाए, जिस पर चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। शुक्रवार (29 नवंबर) को होने वाली ICC की बैठक में इसकी चर्चा होनी थी, जिसे एक दिन के लिए स्थगित किया गया है।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ़ ने ट्विटर पोस्ट से जानकारी देते हुए कहा की आज होने वाली ICC मीटिंग को कल तक के लिए स्थगित किया गया है। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए ये मीटिंग काफी अहम मानी जा रही थी। बता दें कि, ICC बोर्ड ने अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक बुलाई थी। बता दें की चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की घोषणा काफी पहले हो चुकी है। लेकीन पाकिस्तान-भारत के ख़राब संबंधो के चलते भारत ने पाकिस्तान में जाने से मना किया है।

यह भी पढ़ें:

भारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में हिंदूओं पर होने वाले हमलों के लिए जताई चिंता !

हिंदूराष्ट्र में हर जमीन पर अधिकार हिंदू समाज का है!

“बांग्लादेश के हिंदुओं को मौत का सामना करना पड़ा”

बात दें की, 1 दिसंबर से जय शाह ICC का कार्यभार संभालने जा रहे है। वहीं जय शाह और बोर्ड के अन्य सदस्य नए पदाधिकारियों के कार्यभार संभालने से पहले मामले को सुलझाने के पक्ष में है। अगर मामले का हल शनिवार को नहीं निकलता तो जय शाह की प्रमुख उपस्थिती में मामला हल किया जाएगा। इसमें दोराय नहीं कि जय शाह टीम इंडिया  को पाकिस्तान भेजने के पक्ष में नहीं होंगे, जिससे पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगना तय है।

Exit mobile version