UP: मुख़्तार पर CM योगी बड़ी कार्रवाई, मां के नाम दर्ज अवैध संपत्ति हुई कुर्क

मुख्तार अंसारी और सीएम योगी का अदावत काफी पुरानी है। एक समय था जब पूर्वांचल में मुख्तार की तूती बोलती थी। लेकिन योगी सरकार बनने के बाद से मुख्तार अंसारी को सलाखों के पीछे अपना समय बिताना पड़ रहा है।

UP: मुख़्तार पर CM योगी बड़ी कार्रवाई, मां के नाम दर्ज अवैध संपत्ति हुई कुर्क

योगी सरकार में माफिया पर कार्रवाई का दौर जारी है| यूपी के गाज़ीपुर में जिला प्रशासन ने रविवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ आईएस-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की एक और बेमानी संपत्ति कुर्क कर ली| यह जमीन मुख्तार की माता स्व.राबिया खातून के नाम से दर्ज है|

गौरतलब है कि इस प्रॉपर्टी को जिला प्रशासन ने मुनादी कर कुर्क कर लिया है| सदर कोतवाली क्षेत्र के महंगे शहरी इलाके महुआबाग में इस कमर्शियल प्लॉट की कीमत 3.50 करोड़ की आंकी जा रही है| गैंगस्टर एक्ट की धारा 14-A के तहत सिटी मजिस्ट्रेट ने जिलाधिकारी के आदेश पर यह संपत्ति कुर्क की है|

मुनादी के बाद सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने जिलाधिकारी गाज़ीपुर के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की बेनामी शहरी ज़मीन पर कुर्क करने की कार्रवाई की गई|

इस प्लॉट का क्षेत्र लगभग 1111 वर्ग मीटर है| सीओ सिटी ने इसका बाजार मूल्य लगभग 3 करोड़ 50 लाख रूपये के आसपास बताया है| कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में राजस्व और पुलिस कर्मी उपस्थित थे|

बता दें मुख्तार अंसारी और सीएम योगी का अदावत काफी पुरानी है। एक समय था जब पूर्वांचल में मुख्तार की तूती बोलती थी। लेकिन योगी सरकार बनने के बाद से मुख्तार अंसारी को सलाखों के पीछे अपना ​​समय बिताना पड़ रहा है। सिर्फ मुख्तार ही नही अतीक अहमद समेत और भी कई बाहुबली इस फेहरिस्त में शामिल है जो इस समय जेल में है।

​​यह भी पढ़ें-

डाबी के बाद चर्चा में MP की इस IAS की शादी, सात फेरे लेंगी मार्टिन

Exit mobile version