‘हालात बेहद खराब, शायद दोबारा उन्हें कभी न देख पाएं’; रावलपिंडी जेल में इमरान खान को ‘मानसिक यातना’

इमरान खान के बेटों ने पिता इमरान को लेकर जताई चिंता

‘हालात बेहद खराब, शायद दोबारा उन्हें कभी न देख पाएं’; रावलपिंडी जेल में इमरान खान को ‘मानसिक यातना’

imran-khan-rawalpindi-jail-mental-torture

पाकिस्तान में लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटे कासिम खान और सुलेमान ईसा खान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में अपने पिता की हालत को लेकर गंभीर चिंता जताई है। दोनों ने आरोप लगाया है कि इमरान खान को जेल में एक डेथ सेल में रखा गया है, जहां उन्हें लंबे समय से एकांतवास और मानसिक यातना का सामना करना पड़ रहा है। उनके अनुसार, जेल की परिस्थितियां अमानवीय हैं और अंतरराष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन करती हैं।

स्काई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कासिम खान ने कहा कि उनके पिता की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। कासिम के मुताबिक, “वह दो साल से ज्यादा समय से एकांत कारावास में हैं, जहां उन्हें गंदा पानी दिया जा रहा है, उनके आसपास ऐसे कैदी हैं जो हेपेटाइटिस से मर रहे हैं, हालात बेहद घिनौने हैं और उन्हें किसी भी तरह का मानवीय संपर्क नहीं मिल रहा।” उन्होंने यह भी दावा किया कि स्थिति दिन प्रति दिन और खराब होती जा रही है तथा जेल के सुरक्षाकर्मियों को भी इमरान खान से बातचीत करने की अनुमति नहीं है, जिससे उन पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है। कासिम ने आशंका जताई कि ऐसे हालात में उनका परिवार शायद अपने पिता को दोबारा कभी न देख पाए।

इमरान खान के बड़े बेटे सुलेमान ईसा खान ने भी जेल की स्थिति को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनके पिता दिन के 23 घंटे से ज्यादा समय “डेथ सेल” में बिताने को मजबूर हैं और उस सेल की हालत पूरी तरह से घटिया है। सुलेमान के अनुसार, वहां की व्यवस्थाएं अंतरराष्ट्रीय कानून द्वारा निर्धारित मानकों पर बिल्कुल भी खरी नहीं उतरतीं।

इन आरोपों से पहले इमरान खान की बहन उज़्मा खान ने भी इसी तरह की चिंताएं जताई थीं। इस महीने की शुरुआत में अदियाला जेल में उनसे मुलाकात के बाद उज़्मा खान ने दावा किया था कि उनके भाई को लंबे समय से अलग-थलग रखा जा रहा है और वह मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इमरान खान अगस्त 2023 से भ्रष्टाचार के मामलों में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। जेल में उनकी स्थिति को लेकर समय-समय पर विवाद उठते रहे हैं। अक्टूबर में इमरान खान ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने बल प्रयोग के जरिए पाकिस्तान को एक हार्ड स्टेट में बदल दिया है।

बता दें की, हाल ही में सोशल मीडिया पर इमरान खान की मौत की अफवाहें भी फैली थीं, जिसके बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं ने जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन किए थे। इमरान खान के बेटों के ताजा आरोपों ने एक बार फिर पाकिस्तान की जेल व्यवस्था और राजनीतिक बंदियों के साथ व्यवहार को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें:

ट्रंप द्वारा मादुरो सरकार को आतंकवादी संगठन घोषित

जमानत याचिका खारिज; निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी भेजे गए उदयपुर सेन्ट्रल जेल

पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा की महिला विंग ने कराया चुनाव, वाइरल वीडिओ के गाने में पीएम मोदी को धमकी

Exit mobile version