जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भूस्खलन के कारण हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है| यह हादसा ‘रैटल’ हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट में हुआ है| इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने बताया कि जलविद्युत परियोजना में बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। इस क्षेत्र में चार शव मिले हैं। छह घायल लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है| वही, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बीच बचाव कार्य के लिए भेजे गए छह लोगों की टीम मलबे में दब गई।
Jammu and Kashmir | One JCB driver died in a landslide at the site of the under-construction Ratle Power Project. The rescue team, deputed to the site after the incident, also got trapped under the debris. Rescue operation going on: Devansh Yadav, Deputy Commissioner, Kishtwar pic.twitter.com/gkthn2pUcl
— ANI (@ANI) October 29, 2022
चिनाब नदी पर ‘रैटल’ जलविद्युत परियोजना एक प्रस्तावित परियोजना है। नवंबर 2018 में इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 5 हजार 200 करोड़ रुपए थी। इस प्रोजेक्ट के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन का ठेका 18 सितंबर को दिया गया है।