जम्मू कश्मीर में जलविद्युत संयंत्र में ​​दरारें​, चार की मौत,छह घायल

वही, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र शर्मा ने बताया कि ​इस बीच बचाव कार्य के लिए भेजे गए छह लोगों की टीम मलबे में दब गई​​। 

जम्मू कश्मीर में जलविद्युत संयंत्र में ​​दरारें​, चार की मौत,छह घायल

Cracks in hydroelectric power plant in Jammu and Kashmir, four killed, six injured

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भूस्खलन के कारण हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है|​​ यह हादसा ‘रै​​टल’ हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट में हुआ है|​​ इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

​ किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने बताया कि जलविद्युत परियोजना में बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। इस क्षेत्र में चार शव मिले हैं। छह घायल लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है​|​ वही, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र शर्मा ने बताया कि ​इस बीच बचाव कार्य के लिए भेजे गए छह लोगों की टीम मलबे में दब गई​​। 

चिनाब नदी पर ‘रैटल’ जलविद्युत परियोजना एक प्रस्तावित परियोजना है। नवंबर 2018 में इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 5 हजार 200 करोड़ रुपए थी। इस प्रोजेक्ट के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन का ठेका 18 सितंबर को दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

छठ पूजा के दौरान चढ़ाया जाता हैं, ये खास प्रसाद

Exit mobile version