एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का लोकार्पण, जानिए क्या है इस कंपनी में खास

एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री कर्नाटक के तुमकुरु में बनकर तैयार।

एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का लोकार्पण, जानिए क्या है इस कंपनी में खास

Inauguration of Asia's largest helicopter factory, know what is special in this company

पीएम मोदी 6 फरवरी को कर्नाटक के तुमकुरु में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री 615 एकड़ भूमि में फैली हुई है, जिसे हेलीकॉप्टर की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन के उद्देश्य से बनाया गया है। यह भारत की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री होगी। यह फैक्ट्री कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से करीब 70 किलोमीटर दूर है।

बता दें कि इस फैक्ट्री में हर साल करीब 30 हेलीकाप्टरों का निर्माण किया जाएगा और इसे हर साल बढ़ाकर  60  और फिर 90 हेलीकॉप्टरों तक बनाए जाने की योजना है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यहां पर देश में इस्तेमाल होने वाले हल्के लड़ाकू हेलिकाप्टरों और भारतीय मल्टीरोल हेलिकॉप्टरों जैसे हेलिकॉप्टरों के उत्पादन के निर्माण में तेजी लाई जाएगी। फैक्ट्री का उपयोग एलसीएच, एलयूएच, सिविल एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर और आईएमआरएच के रख रखाव, मरम्मत के लिए भी किया जाएगा। फैक्ट्री के द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार पैदा करने के अलावा ये फैक्ट्री अपने सीएसआर गतिविधियों के जरिए बड़े पैमाने पर आसपास के क्षेत्रों के विकास को भी बढ़ावा देगी। इस फैक्ट्री के द्वारा 6000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

ये भी देखें 

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन

Exit mobile version