भारत-बंग्लादेश सीमा: BSF जवानों पर हमला, एक तस्कर ढेर

भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बांग्लादेश की ओर से अक्सर तस्करी की घटनायें होती हैं| ये तस्कर सीमा पार कर भारत में अपने सामानों को भेजते हैं|

भारत-बंग्लादेश सीमा: BSF जवानों पर हमला, एक तस्कर ढेर

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की 141वीं बटालियन की सीमा चौकी मेघना इलाके में बीएसएफ जवानों और तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर की मौत हो गई|

बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 5 मार्च को सायं लगभग 5. 30 बजे ड्यूटी पर तैनात जवान ने अपने इलाक़े में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के दोनों त​​रफ 15-20  बंग्लादेशी तस्कर की हथियारों के साथ संदेहास्पद गतिविधि में देखे गए|

जबरन तस्करी के इरादे से आए तस्करों ने बीएसएफ जवान पर हमला कर दिया और इनके द्वारा बीएसएफ जवानों पर देशी कट्टे से 3 राउंड फायर किये, लेकिन बीएसएफ का कोई जवान उक्त कार्रवाई बालबाल बच गए| गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बांग्लादेश की ओर से अक्सर तस्करी की घटनायें होती हैं| ये तस्कर सीमा पार कर भारत में अपने सामानों को भेजते हैं|

बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जवान ने तस्करों के नापाक इरादों को भांपते हुए उन्हें भगाने की कोशिश भी की, लेकिन तस्करों ने हमला जारी रखा| तस्करों के हमले व सेल्फ डिफेंस में जवानों ने एक राउंड फायर किया, जिसमें एक बांग्लादेशी तस्कर ढेर हो गया| बाकी तस्कर केले के बागान तथा घनी झाड़ियों का सहारा लेकर भागने सफल रहे|

​​यह भी पढ़े-

बांग्लादेशी मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़,ऐसे बनाते थे फर्जी पासपोर्ट    

Exit mobile version