भारत और चीन के बीच जल्द ही सीधी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू हो सकती हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम दोनों देशों के बीच रिश्तों में आ रहे हल्के सुधार का संकेत है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ने एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइनों को अगले महीने तक चीन के लिए उड़ानें शुरू करने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
कोविड-19 महामारी के बाद से भारत और चीन के बीच सीधी हवाई सेवाएं पूरी तरह बंद हैं। इस दौरान न सिर्फ उड़ानें रुकीं, बल्कि आर्थिक और जन-संपर्क के आदान-प्रदान पर भी असर पड़ा। महामारी के बाद से ही दोनों देशों के बीच निवेश और आयात पर कड़े नियम लागू हुए, जिससे द्विपक्षीय व्यापार और आवाजाही सीमित हो गई।
भारत–चीन रिश्तों में खटास की शुरुआत जून 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में हुई खूनी झड़प के बाद हुई थी। इस टकराव में दोनों देशों के सैनिकों की जान गई और पिछले कई दशकों में यह सबसे गंभीर सैन्य टकराव माना गया। इसके बाद दोनों देशों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी और कई दौर की सैन्य व कूटनीतिक वार्ताएं हुईं। हालांकि कुछ विवादित इलाकों में सैनिक पीछे हटे, लेकिन कई क्षेत्र अब भी अनसुलझे हैं।
हाल के महीनों में दोनों देशों के बीच संवाद जारी है और कुछ छोटे सकारात्मक संकेत देखने को मिले हैं। उड़ानों की बहाली को इसी प्रक्रिया का हिस्सा माना जा रहा है, जो व्यापार, पर्यटन और जन-संपर्क को फिर से गति दे सकती है।
यह भी पढ़ें:
शुभमन गिल और सोफी डंकले ने जीता जुलाई का ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ का खिताब !
भोपाल रेल मंडल में चेन खींचने के 3 हजार से अधिक मामले दर्ज!
बॉलीवुड: जॉली एलएलबी 3 में कोर्टरूम में भिड़े जगदीश-जगदीश्वर!



