पीएम मोदी ने देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी। यह देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस है। यह वंदे भारत दक्षिण भारत की पहली ट्रेन है जो बेंगलुरु के रास्ते मैसूर और चेन्नई को जोड़ेगी। पीएम मोदी ने शुक्रवार को पांचवीं वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई। अधिकारियों ने बताया कि अगर वंदे भारत ट्रेन को पूरी क्षमता से चलाया जाए तो बेंगलुरु से चेन्नई की दूरी मात्र तीन घंटे में तय की जा सकती है।
बताया जा रहा है कि इस ट्रेन का शुल्क भी तय किया जा चुका है, यह ट्रेन केवल दो स्टॉप पर रुकेगी। इसका संचालन शनिवार यानी कल से किया जाएगा। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को क्रांतिवीर संगोली रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन मैसूर और चेन्नई के बीच चलेगी। चेन्नई से मैसूर का सफर तय करने वाले यात्रियों के लिए 1200 और ज्यादा कंफर्ट सीट के लिए 2295 रुपए देना होगा।
वैसे वंदे भारत ट्रेन चेन्नई से मैसूर की दूरी को मात्र छह घंटे तीन मिनट में तय कर लेगी। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि अगर ट्रेन को पूरी क्षमता को चलाया जा जाए तो यह दूरी मात्र तीन घंटे में पूरी कर लेगी। वंदे भारत ट्रेन चेन्नई और मैसूर और काटपाडी और बेंगलुरु के बीच दो स्टॉप पर रुकेगी। वहीं इस ट्रेन का संचालन शनिवार से किया जाएगा। मालूम हो कि पीएम मोदी देश की पहली वंदे भारत ट्रेन को 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली कानपुर इलाहाबाद और वाराणसी मार्ग पर हरी झंडी दिखाई थी।
ये भी पढ़ें
राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों को रिहा करें, सुप्रीम कोर्ट का आदेश
अमेरिका: मध्यावधि चुनाव में भारतीय मूल के 12 उम्मीदवार जीते ?
टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर, राहुल द्रविड़ का गिरा पहला विकेट !