आतंकवाद को अच्छे या बुरे की कैटेगरी में नहीं बांटा जाना चाहिए

   भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा 

आतंकवाद को अच्छे या बुरे की कैटेगरी में नहीं बांटा जाना चाहिए
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा कि राजनीतिक दुविधा के आधार पर अच्छा या बुरा की कैटेगरी में नहीं बांटा जाना चाहिए। भारत ने एक संकल्पना पत्र जारी करते हुए कहा कि आतंकवादियों को धार्मिक और वैचारिक आधार पर बांटने से इसके प्रति जो प्रतिब्धता है  कम हो जाएगी। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र की 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद का मौजूदा अध्यक्ष भारत बहुवाद और आतंकवाद पर 14 और 15 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे।
इस बैठक से पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कम्बोज ने संघ के महासचिव को पत्र लिखकर कहा कि विषय पर चर्चा के लिए एक संकल्पना पत्र सुरक्षा परिषद के दस्तावेज के रूप प्रसारित किया जाए। पत्र में कहा गया है कि न्यूयार्क में 11 सितंबर 2001 को  हुए हमला  आतंक से निपटने के लिए वैश्विक रुख बदल दिया। इसके बाद लंदन मुंबई और पेरिस आदि जगहों पर आतंकी हमले हुए। यह हमला दिखाता है कि आतंकवाद देश दुनिया के के लिए कितना गंभीर है।
ये भी पढ़ें 

BJP की बल्ले-बल्ले: 3 निर्दलीय , एक आप MLA ने दिया समर्थन  

​ग्रीन कॉरिडोर: समृद्धि हाईवे पर लगेंगे 35 लाख पेड़​ – सीएम एकनाथ शिंदे  ​

Exit mobile version