तारोन का मामला पकड़ा तूल: भारतीय सेना ने चीनी सेना से कहा, तलाश कर भेजो  

तारोन का मामला पकड़ा तूल: भारतीय सेना ने चीनी सेना से कहा, तलाश कर भेजो  

अरुणाचल प्रदेश के एक किशोर को चीनी सेना द्वारा अपहरण किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने चीनी सेना से उक्त किशोर को तलाश करने और उसे वापस भारत भेजने के लिए कहा है। खबरों में कहा गया है कि किशोर जड़ी बूटियों की तलाश में जंगल में भटक गया है और वह नहीं मिल रहा है। भारतीय सेना उसे तलाश करने और भारत भेजने के लिए प्रोटोकॉल का हवाला दिया है। भारतीय सेना ने इस संबंध में चीनी सेना से हॉट लाइन पर बात की है।

गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले निवासी मिराम तारोन जिसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है। जंगल में जड़ी बूटी की तलाश में निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि चीनी सेना तारोन का अपहरण कर लिया है। अब इस संबंध में भारतीय सेना ने चीनी सेना से सम्पर्क साधकर तारोन की तलाश करने और उसे भारत को सौंपने के लिए कहा है।

इस बीच, राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार तरोन को तलाश करने की कोई कोशिश नहीं कर रही है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने एसपी से बात की है। एसपी इस बात की पुष्टि की है कि सांगपो नदी के पास वाले इलाके यह घटना हुई है। बता दें चीनी सेना की ओर से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी पढ़ें 

रिकॉर्ड टूटा: भारत में 24 घंटों में कोरोना के मिले 3 लाख से ज्यादा केस

12 भाजपा विधायकों के एक साल निलंबन के मामले में सुनवाई पूरी

Exit mobile version