23 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमदेश दुनियाकोरोना महामारी में भारतीय अर्थव्यवस्था और मजबूती से उबरी

कोरोना महामारी में भारतीय अर्थव्यवस्था और मजबूती से उबरी

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लोकार्पण किया। इसके साथ पीएम ने सरदारधाम फेज -2 कन्या छात्रावास का शिल्यान्यास भी किया। इस मौके पर गुजरात के सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी उपस्थित थे। पीएम मोदी ने इस दौरान अमेरिका पर हुए हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 11 सितंबर को अमेरिका में हुए हमले से दुनिया ने बहुत कुछ सीखा। मालूम हो कि सरदारधाम गुजरात के पाटीदार बिरादरी की संस्था है। पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि कोरोना महामारी से प्रभावित होने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था और मजबूती के साथ उबरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब  दुनिया भर की आर्थिक अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई थी तो भारत सुधारों में जुटा रहा। भारत ने इस दौरान नए अवसर को देखते हुए पीएलआई ( उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन) योजना शुरू की।

पीएम मोदी ने कहा कि जब हम समाज के लिए कोई संकल्प लेते हैं तो उसकी सिद्धि के लिए समाज ही हमें सामर्थ्य देता है। इसलिए आज हम ऐसे कालखंड में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो देश ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ-साथ सबका प्रयास का मंत्र दिया है।  उन्होंने कहा कि किसानों, नौजवानों की सहकार की शक्ति का पूरा लाभ मिल सके, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। समाज के जो वर्ग, जो लोग पीछे छूट गए हैं, उन्हें आगे लाने के लिए सतत प्रयास हो रहे हैं। आज भारत के महान विद्वान, दार्शनिक और स्वतंत्रता सेनानी ‘सुब्रमण्य भारती’ जी की 100वीं पुण्यतिथि है।
उन्होंने कहा कि सरदार साहब जिस एक भारत-श्रेष्ठ भारत का विजन लेकर चलते थे, वही दर्शन महाकवि भारती की तमिल लेखनी में पूरी दिव्यता से निखरता रहा है। परियोजना के दूसरे चरण में कन्या छात्रालय बनना है।  इसमें 2000 कन्याओं के लिए छात्रावास की सुविधा होगी। पीएमओ के मुताबिक सरदारधाम शैक्षिक और सामाजिक बदलाव के साथ ही समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है। सरदारधाम में छात्रों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है।
अहमदाबाद में वैष्णोदेवी सर्कल के पास सरदारधाम परिसर में यह भवन बना है। वैष्णोदेवी सर्कल के पास 11,672 वर्ग फुट के क्षेत्र में निर्मित अहमदाबाद में सरदारधाम भवन के पहले चरण का निर्माण 200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरा किया गया है।  7.19 लाख वर्ग फुट में फैले इस अत्याधुनिक सरदारधाम भवन में 800 लड़कों और 800 लड़कियों के लिए छात्रावास है।
इसमें 1,000 छात्रों की क्षमता वाला एक पुस्तकालय, 450 सीटों वाला एक सभागार, 1,000 व्यक्तियों की क्षमता वाले दो हॉल, इनडोर खेल और अन्य सुविधाएं हैं।  इस सरदारधाम में जिम के साथ अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।कोरोना के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से उभरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘कोविड-19 ने भारत सहित पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित किया। लेकिन हमारी अर्थव्यवस्था महामारी के कारण रूकने के बजाए कहीं अधिक मजबूती से उबरी है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाएं महामारी के दौरान खुद को बचाने में लगी हुई थी, तब हम सुधार कर रहे थे। जब वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई, तब हमने देश में नए अवसर आरंभ करने के लिए पीएलआई (उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन) योजना शुरू की।’’ मोदी ने कहा कि इस योजना का अब कपड़ा क्षेत्र में विस्तार कर दिया गया है।
साथ ही कहा कि कपड़ा क्षेत्र और सूरत जैसे शहर इस योजना का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 20.1 प्रतिशत हो गई….वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 24.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,221फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें