केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक बड़े भ्रष्टाचार खुलासे में उत्तर रेलवे के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है, हैरानी तो तब हुई जब उनके पास से छापेमारी के दौरान करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें बरामद हुई हैं। इस कार्रवाई ने रेलवे विभाग में फैले घोटाले की परतें उधेड़ दी हैं और महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में वरिष्ठ डिप्टी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (जनरल) साकेत चंद श्रीवास्तव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल-जी शाखा) तपेंद्र सिंह गुर्जर, और निविदा अनुभाग प्रभारी एसएसई अरुण जिंदल शामिल हैं। इनके साथ एक निजी कंपनी वत्सल इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक गौतम चावला को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया है।
सीबीआई के मुताबिक, यह कार्रवाई 7 लाख रुपये की रिश्वत की शिकायत पर शुरू हुई थी। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी की गई, जहां से 63.85 लाख रुपये नकद, 3.46 करोड़ रुपये के बराबर की सोने की छड़ें और आभूषण, तथा अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए।
Central Bureau of Investigation (CBI) has arrested 3 accused, including a Senior DEE and a SEE, both officers of Northern Railway, DRM Office, New Delhi and a private Railway vendor immediately after the exchange of a bribe of Rs 7 lakh, on allegations that accused Railway… pic.twitter.com/EDwdrmaQrN
— ANI (@ANI) April 7, 2025
प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि आरोपी अधिकारी और निजी व्यक्ति सरकारी ठेकों और खरीद प्रक्रिया में सुनियोजित तरीके से रिश्वत ले रहे थे। एफआईआर में शिवमणि एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक साकेत कुमार का भी नाम सामने आया है। सीबीआई ने बताया कि मामले में अन्य लोक सेवकों और निजी लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
एजेंसी अब बरामद संपत्तियों, दस्तावेजों और डिजिटल डाटा की मदद से इस नेटवर्क की पूरी परत खोलने में जुटी है। मामले में आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
नई दिल्ली: एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों को लेकर बीईएल के साथ समझौता!
8 अप्रैल 2025 राशिफल: जानें आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है!
गणपति बाप्पा के पसंदीदा फूल का रहस्य, इन बीमारियों में कारगर औषधि है गुड़हल!