22.1 C
Mumbai
Monday, January 19, 2026
होमदेश दुनियादुश्मन का हर राज उजागर करेगी भारत की घातक नई सैटेलाइट 'अन्वेषा'!

दुश्मन का हर राज उजागर करेगी भारत की घातक नई सैटेलाइट ‘अन्वेषा’!

यह एक अत्याधुनिक हाइपरस्पेक्ट्रल अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है, जो रणनीतिक निगरानी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Google News Follow

Related

भारत की अंतरिक्ष क्षमता को नई ऊंचाई देने वाला एक अहम मिशन जल्द लॉन्च होने जा रहा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 12 जनवरी 2026 को श्रीहरिकोटा से PSLV-C62 रॉकेट के जरिए अन्वेषा (Anvesha) सैटेलाइट लॉन्च करेगा।
इस सैटेलाइट को EOS-N1 भी कहा जाता है और इसे डीआरडीओ (DRDO) ने विकसित किया है। यह एक अत्याधुनिक हाइपरस्पेक्ट्रल अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है, जो रणनीतिक निगरानी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अन्वेषा की खासियत इसकी हाइपरस्पेक्ट्रल तकनीक है। सामान्य कैमरे जहां केवल लाल, हरे और नीले रंग तक सीमित होते हैं, वहीं अन्वेषा के सेंसर सैकड़ों पतले स्पेक्ट्रल बैंड कैप्चर करते हैं। हर वस्तु, चाहे वह धातु हो, हथियार, वाहन, मिट्टी या पेड़, रोशनी को अलग तरीके से परावर्तित करती है। यही उसका स्पेक्ट्रल सिग्नेचर होता है। अन्वेषा इन्हीं सिग्नेचर्स के जरिए छिपी हुई गतिविधियों को भी पहचान सकता है।

सैन्य दृष्टि से यह सैटेलाइट भारतीय सेना के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। सीमा पर छिपे हथियार, टैंक, आतंकी कैंप या सैनिकों की मूवमेंट को यह कैमोफ्लाज के बावजूद पकड़ सकेगा। पाकिस्तान सीमा (LoC और IB) पर घुसपैठ, आतंकी ठिकानों और सैन्य हलचल पर नजर रखने में यह बड़ी भूमिका निभाएगा। वहीं चीन सीमा, खासकर पूर्वी लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में, सड़क निर्माण, सैन्य तैनाती और छिपे ढांचों की समय रहते पहचान संभव होगी।

देश के भीतर भी अन्वेषा की उपयोगिता कम नहीं है। नक्सल प्रभावित इलाकों में जंगलों के बीच बने कैंप, बंकर, हथियारों की मौजूदगी और नए निर्माण को यह ट्रैक कर सकेगा। ड्रग तस्करी, अवैध खनन और स्मगलिंग जैसी आपराधिक गतिविधियों पर भी इसकी नजर रहेगी। इसके अलावा कृषि, पर्यावरण निगरानी और आपदा प्रबंधन में भी इससे अहम डेटा मिलेगा।

यह सैटेलाइट 18 अन्य छोटे सैटेलाइट्स के साथ लॉन्च होगा और इसका प्रबंधन न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) करेगा। हाल के रॉकेट मिशनों से मिली सीख के बाद इसरो इस लॉन्च को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। अगर अन्वेषा मिशन सफल रहता है, तो यह भारत को अंतरिक्ष से निगरानी की नई ताकत देगा| एक ऐसी “स्पेस आई”, जिससे दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखी जा सकेगी।

​यह भी पढ़ें-

न बीवी न आईफोन, रब से मिलने की बातें बोले मसूद अजहर ! 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,394फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें