लगातार 5वीं बार: सबसे स्वच्छ शहरों में फिर इंदौर बना नंबर वन

लगातार 5वीं बार: सबसे स्वच्छ शहरों में फिर इंदौर बना नंबर वन
एक बार फिर मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सबसे स्वच्छ सिटी का तगमा हासिल किया है। यह पांचवीं बार है जब इंदौर को इस पुरस्कार से नवाजा गया। इतना ही नहीं इस बार इंदौर ने कुल तीन पुरस्कार जीते है, जिसमें स्वच्छ शहर, सफाई मित्र चैलेन्ज और फाइव स्टार वर्ग अवार्ड शामिल है। बता दें पिछले बार 2020 में प्रदेश को कुल 27 पुरस्कार मिले थे जबकि इस बार 35 पुरस्कार जीतने की उम्मीद है। इंदौर शहर चार साल से नंबर वन  बना हुआ है। इस बताया जा रहा भोपाल शहर को भी टॉप फाइव में स्थान मिल सकता है।

इस बार भी इंदौर शहर की साफ सफाई में सबसे आगे आया है। इंदौर लगातार चार बार यह पुरस्कार जीतता आया है। यह पांचवी बार है जब इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर का प्रथम पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार पहली बार शुरू किये गए सफाई मित्र चैलेन्ज अवॉर्ड और फाइव स्टार कैटगरी अवार्ड भी अपने नाम करेगा। बताया जा रहा है कि सफाई मित्र चैलेन्ज पुरस्कार के लिए 12 करोड़ की राशि दी जाएगी।

बता दें कि 2017 से मध्य प्रदेश का इंदौर शहर देश कई शहरों को साफ सफाई में मात देकर लगातार नंबर वन की पायदान पर बना हुआ है। 2020 में मध्य प्रदेश को कुल 27 पुरस्कार मिला था।

ये भी पढ़ें

दिल की बात जुबां पर आई, पाक ने माना आतंकवाद के खिलाफ नहीं हो..

MP में गाय सेस लगाने की तैयारी, विकसित होगा गाय- अभयारण्य

Exit mobile version