मध्य प्रदेश के इंदौर में पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर के परिसर में बने कुएं की छत गिरने से 25 से अधिक लोग कुएं में गिर गए| अब तक 13 लोगों के शव मिल चुके हैं। इसमें 10 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से बात कर स्थिति की जानकारी ली| राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य तेज कर रही है। मेरी प्रार्थना सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है| खबरों के मुताबिक, रामनवमी समारोह के दौरान मंदिर की प्राचीन बावड़ी (बड़ा कुआं) की छत पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे और वजन न सह पाने के कारण छत ढह गई।
Extremely pained by the mishap in Indore. Spoke to CM @ChouhanShivraj Ji and took an update on the situation. The State Government is spearheading rescue and relief work at a quick pace. My prayers with all those affected and their families.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2023
#WATCH | Madhya Pradesh: Many feared being trapped after a stepwell at a temple collapsed in Patel Nagar area in Indore.
Details awaited. pic.twitter.com/qfs69VrGa9
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 30, 2023
Indore temple tragedy: कुएं की छत गिरी, 25 श्रद्धालुओं के फंसे होने की आशंका