एक ओर जहां भारत में हिजाब पहने को लेकर मुस्लिम महिलायें आंदोलन कर रही हैं। वहीं, इस्लामिक देश ईरान में हिजाब के खिलाफ महिलाये सड़क पर उतारकर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रही है। इतना ही नहीं मुस्लिम महिलायें सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब उतारकर उसका वीडियो भी बना रही है। बताया जा रहा है कि ये महिलाएं इस्लामिक रिपब्लिक के कड़े नियमों का विरोध कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि ईरान में 12 जुलाई को हिजाब और शुद्धता दिवस के रूप में घोषित किया गया था। जिसका ईरान की महिलाओं ने जोरदार विरोध किया। इस विरोध में बड़ी संख्या में ईरानी महिलाओं ने भाग लिया। बता दें कि ईरानी कानून के तहत ईरानी महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर बाल ढ़कना अनिवार्य है। इतना ही नहीं कई ईरानी महिलाये कुछ वीडियो में हिजाब, स्कार्फ और शॉल को गलियों में फेंकती नजर आ रही हैं।
हिजाब का पुरुष भी विरोध कर रहे हैं। ईरानी महिलाएं बिना हिजाब के सार्वजनिक स्थानों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर देखा जा सकता है। महिलाएं खुले बालों में घूमती दिखाई दी। ईरानी सरकार सुरक्षा बलों की मदद से हिजाब को अनिवार्य बनाने के लिए प्रयास कर रही है। बावजूद इसके हिजाब का बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है। ईरानी सरकार ने इससे बचने के लिए एक नया पैंतरा निकाला। सरकारी टेलीविजन पर 13 महिलाएं हरे हिजाब में और सफेद लिवास में कुरआन की आयातें पढ़ती हुई नाच रही हैं। जिसका सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है।
गौरतलब है कि,ईरान में हिजाब पहनने से इंकार करने वाली महिलाओं को जेल या जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। वहीं 2019 में तेहरान में रेव्यूलेशनरी कोर्ट के अध्यक्ष ने कहा था कि अगर कोई महिला अपना हिजाब हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती है तो उसे दस साल की जेल में रहना होगा।
ये भी पढ़ें
गुजरात दंगा : सीतलवाड़ और श्री कुमार के बाद संजीव भट्ट गिरफ्तार
हर बार शिवसेना को तोड़ने में शरद पवार का रहा है हाथ: दीपक केसरकर