28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियाअफगानिस्तान में महिलाओं की शिक्षा पर बैन, इस्लामिक देश क्यों भड़के? 

अफगानिस्तान में महिलाओं की शिक्षा पर बैन, इस्लामिक देश क्यों भड़के? 

सऊदी अरब सहित कई देशों ने इस प्रतिबंध को हटाने मांग की और इसे इस्लाम विरोधी बताया  

Google News Follow

Related

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार द्वारा महिलाओं के निजी और सरकारी विश्वविद्यालय में जाने से रोके जाने पर इस्लामिक देशों ने नाराजगी जताई है। सऊदी अरब सहित कई देशों ने इस प्रतिबंध को हटाने की मांग करते हुए कहा कि यह इस्लाम विरोधी है। इस्लामिक देशों ने कहा कि इससे धर्म का कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि तालिबान सरकार ने मंगलवार को तात्कालिक प्रभाव से महिलाओं के निजी और सरकारी विश्वविद्यालय प्रवेश पर रोक लगा दिया।
तालिबान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जियाउल्लाह हाश्मी ने कहा कि निजी और सरकारी विश्वविद्यालय जल्द से जल्द इस आदेश को लागू करें और इसके बारे में सूचना जारी करें। बुधवार को महिला विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से लौटा दिया गया था। अब तालिबान सरकार के इस कदम पर इस्लामिक देश तुर्की ने कड़ी आपत्ति जताई है। तुर्की के राष्ट्रपति के प्रवक्ता इब्राहिम कालिन ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘ तालिबान का यह कदम  इस्लाम की  भावना के खिलाफ है। ‘इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं है।
वहीं सउदी अरब ने भी तालिबान सरकार के इस कदम पर भड़कते हुए कहा कि इस फैसले को तालिबान सर्कार तुरंत वापस ले। सउदी अरब ने कहा कि तालिबान का यह कदम सभी इस्लामिक देशों की आश्चर्य में डालने वाला है। आगे कहा कि यह कदम महिलाओं के अधिकार का हनन है। अफगानिस्तान की महिलाओं को भी शिक्षा का अधिकार है जो देश की सुरक्षा,स्थिरता  में योगदान देती हैं। क़तर ने भी इस फैसले की निंदा की।
ये भी पढ़ें 

National farmer day: केंद्र सरकार की ये योजनाएं किसानों के लिए संजीवनी    

China Coronavirus: चीन में कोरोना के केस बढ़ने से दवाओं की कमी

सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा, भारतीय सेना के 16 जवान शहीद और चार जख्मी

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें